नगरीय निकाय: तीनों चुनाव हार गई भाजपा

भोपाल। रायसेन जिले की मंडीदीप, सतना की मैहर और अशोकनगर की ईसागढ़ नगर पालिका परिषद के आम चुनाव के नतीजे सोमवार को सामने आए। इन तीनों नगर पालिकाओं में 15 जुलाई को वोटिंग हुई थी। तीनों जगहों पर कांग्रेस के प्रत्याशी विजयी रहे हैं। मैहर में धर्मेश घई, मंडीदीप में बद्री सिंह चौहान और ईसागढ़ में भूपेंद्र द्विवेदी जीते हैं।

मैहर से घई 4000 वोटों से जीते। ईसागढ़ में कांग्रेस लगातार तीसरी बार जीती। भूपेंद्र 1258 वोटों से जीते। वहीं मंडीदीप में निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा के राजेंद्र अग्रवाल का गणित बिगाड़ दिया।

आयोग के मुताबिक नगरपालिका परिषद मंडीदीप में अध्यक्ष और 26 वार्ड पार्षदों के लिए 67736 मतदाताओं ने वोटिंग की थी। इनमें 38157 पुरुष, 29577 महिला और 2 अन्य थे। वहीं नगरपालिका परिषद मैहर में अध्यक्ष के अलावा 24 वार्ड पार्षदों के लिए 40612 मतदाताओं ने वोटिंग की थी। इनमें 21090 पुरुष, 19519 महिला और 3 अन्य शामिल थे। नगर परिषद ईसागढ़ में अध्यक्ष के अलावा 15 वार्ड पार्षदों के लिए 8134 मतदाताओं ने वोट डाले थे। इनमें 4205 पुरुष और 3929 महिलाएं थीं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !