खरपतवार नाशक दवाई ने फसलें ही मिटा दी

रतलाम। यहां दर्जनों गावों की 200 हैक्टेयर से ज्यादा फसलें खरपतवार नाशक दवा के छिड़काव के कारण बर्बाद हो गईं। किसानों ने फसल को खतरपतवार से बचाने के लिए खरपतवार नाशक दवा का छिड़काव किया था, परंतु दवा ने फसलों का ही नाश कर डाला। अब किसान परेशान हैं। मामला विधानसभा में भी उठाया गया। 

खरपतवार नाशक छिड़कने के बाद हाटपिपलिया, अर्जला, खजूरिया, नेतावली, रीछागुर्जर, गोंदीशंकर, रोला, असावती सहित अन्य गांवों में 200 हैक्टेयर से ज्यादा फसलें नष्ट हो गई। कृषि विभाग और कृषि वैज्ञानिक इस समस्या की जड़ तलाशने में लगे हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लैब से जांच रिपोर्ट के इंतजार में बैठे हैं। इसके बाद क्या कार्रवाई होगी अभी स्पष्ट नहीं है। 

वहीं सोमवार को विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने ये मुद्दा विधानसभा में उठाया। डॉ. पांडेय ने शून्यकाल में प्रश्न लगाते हुए कहा जावरा क्षेत्र में फसलें नष्ट हो गई। किसानों की ये फसलें प्रधानमंत्री फसल बीमा में लेते हुए किसानों को बीमा राशि से क्षतिपूर्ति करवाएं। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !