सईद ने बताया: लश्कर ने भड़काई कश्मीर की हिंसा

नईदिल्ली। अंतत: हाफिज सईद ने खुद पर चढ़ा नकाब उतार ही दिया। वो हमेशा खुद को लश्कर-ए-तैयबा से अलग बताता था परंतु आज उसने स्वीकार किया है कि कश्मीर में भड़की हिंसा का नेतृत्व लश्कर का एक कमांडर कर रहा था।

कार्यकर्ताओं की बैठक में दिया बयान
बुधवार को पाकिस्तान के फैसलाबाद में जमात-उद-दावा के कार्यकर्ताओं की बैठक में हाफिज सईद ने कहा, 'हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर में हुए विरोध-प्रदर्शनों की अगुवाई लश्कर का एक कमांडर कर रहा था।' हाफिज ने उस शख्स का नाम अमीर बताया है। यह प्रदर्शन पाकिस्तान के समर्थन में कश्मीरियों को एकजुट करने के लिहाज से शुरू किए गए थे। 

पाकिस्तान सरकार और मीडिया भी शामिल
पाकिस्तान सरकार ने कश्मीर में भड़की हिंसा को और बढ़ाने की कोशिश की है और इसे सिविल राइट से जोड़कर फायदा उठाने की भी कोशिश कर रही है। कई पाकिस्तानी एनजीओ और मीडिया ने कश्मीर में भड़की हिंसा को भारत के खिलाफ विद्रोह की तरह पेश करते हुए इसे पाकिस्तान में शामिल होने की आवाज बताया है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !