भोपाल स्मार्ट सिटी के विरोध में केंडल मार्च निकालेंगे कर्मचारी

भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय संयोजक भुवनेष पटेल, अरूण द्विवेदी, अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह एवं प्रवक्ता लक्ष्मी नारायण शर्मा ने बताया कि मोर्चा की आज उर्जा विकास निगम परिसर में सम्पन्न बैठक में निर्णय लिया गया कि तुलसी नगर ओर शिवजी नगर में शासकीय आवास तोडकर एवं हजारो पेड काट कर स्मार्ट सीटी न बनाई जायें इस बात की मांग को लेकर अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा 8 मई को सांय 6 बजे अम्बेडकर पार्क सेकण्ड बस स्टाप से एक केण्डल मार्च निकालेंगा तथा आयोजित जन संवाद में भी सम्मिलित होंगा। 

मोर्चा के प्रांतीय संयोजक भुवनेष पटेल, अरूण द्विवेदी, अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह एवं प्रवक्ता लक्ष्मी नारायण शर्मा ने बताया कि स्र्माट सीटी के नाम पर षिवाजी नगर स्थित 1250 एवं 1464 क्वार्टर सहित हजारों मकानों को तोडने की योजना तैयार कर ली गई है जिससे वर्षो से रह रहे कर्मचारियों को विस्थापन का भय सताने लगा है ।इस योजना हेतु इस क्षेत्र में रहने वाले अधिकारी कर्मचारियों से न तो कोई सुझाव लिये गये और न ही उन्हें विष्वास में लिया गया । 
मोर्चा की बैठक में  पदाधिकारियों सर्वश्री भुवनेष पटेल, एल.एन. कैलासिया,जीतेन्द्र सिंह, इंजीनियर अषोक शर्मा, अरूण द्विवेदी, महेन्द्र शर्मा, एम.पी. द्विवेदी, लक्ष्मीनारायण शर्मा, राजकुमार चंदेल, निहाल सिंह जाट, विजय रघुवंषी,भारती, आदि प्रमुख रूप  से उपस्थित थे।  

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !