10वीं-12वीं के रिजल्ट की तारीख | Result Date of 10th -12th

भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP EDUCATION BOARD) हाईस्कूल व हायर सेकंडरी कक्षाओं का मूल्यांकन बुधवार को पूरा कर लिया जाएगा। अगले कुछ दिनों में टेबुलेशन सहित अन्य कार्य पूरे कर मई के दूसरे सप्ताह के अंतिम दिनों में रिजल्ट घोषित किए जाने की संभावना है। हाईस्कूल व हायर सेकंडरी परीक्षाओं में इस बार पिछले साल के मुकाबले डेढ़ लाख से ज्यादा बच्चे शामिल हुए हैं। इस तरह यह संख्या करीब 20 लाख तक पहुंच चुकी है। संस्कृत सहित कुछ विषयों के मूल्यांकन कार्य में शिक्षकों की कमी के कारण देरी हुई पर अब यह पूरा कर लिया गया है। आखिरी औपचारिकता बुधवार को पूरी कर ली जाएगी। हालांकि अभी माशिमं के वरिष्ठ अधिकारी रिजल्ट की तारीख को लेकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !