बिहार में बीजेपी नेता की हत्या

बिहार के आरा जिले में शुक्रवार को बीजेपी नेता की गोलीमार कर हत्या कर दी गई. बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा की भोजपुर में गोली मार कर हत्या कर दी गई.

बीजेपी के टिकट पर लड़े थे चुनाव
विशेश्वर ओझा 2015 के विधानसभा चुनाव में शाहपुर से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़े थे और हार गए थे. 2005 और 2010 में उनकी रिश्तेदार मुन्नी देवी बीजेपी की विधायक थी.

आपराधिक बैकग्राउंड
पुलिस के अनुसार विशेश्वर ओझा पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और आपसी रंजिश को हत्या के पीछे वजह बताया जा रहा है.

कानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान
हाल के दिनों में बिहार में बढ़ते आपराधिक मामलों ने जेडीयू-आरजेडी सरकार पर कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर सवालिया निशान खड़े किए हैं. इससे पहले 6 फरवरी को बिहार के वैशाली जिले के फतेहपुर पंचायत के पूर्व मुखिया बैजनाथी सिंह की हत्या कर दी गई थी. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इलाके में दिनदहाड़े हुई इस हत्या के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई. मामले की जांच लेकर शनिवार को विशेष जांच टीम (एसआईटी) का भी गठन किया गया है.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !