व्यापमं के लिए बदनाम मप्र में डाक विभाग भर्ती घोटाला

मध्यप्रदेश एसटीएफ ने डाक विभाग में फर्जी तरीके से नौकरी हासिल करने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी दमोह और सागर के रहने वाले हैं. आरोपियों ने फर्जी मार्कशीट के जरिए डाक विभाग की ग्रामीण डाक सेवा के लिए डाक पाल की नौकरी हासिल की थी.

एसटीएफ ने फर्जीवाड़े की जांच कर तीन आरोपियों को भागचंद्र, यशपाल राठौर और राहुल कोरी गिरफ्तार किया. एसटीएफ मामले में अभी तक आधा दर्जन से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. गिरोह का सरगना दुर्गा प्रसाद भी पहले ही गिरफ्तार हो चुका. पूछताछ में गिरोह ने कई नामों का खुलासा किया था.

एसटीएफ ने आरोपियों की सूची बना ली है और गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कुछ ओर गिरफ्तारियां हो सकती है. व्यापमं के लिए बदनाम मध्यप्रदेश में डाक विभाग में भी भर्ती के नाम पर बड़ा घोटाला हुआ था. अब इसकी परत दर परत खुलकर सामने आ रही है.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !