अध्यापकों का 7वां वेतनमान कोई माई का लाल नही रोक पायेगा: पाटीदार

खण्डवा। शिक्षा का निजीकरण के खिलाफ शिक्षा क्रांति यात्रा आगमन हुआ जिसमे श्री मुरलीधर पाटीदार , श्री जगदीश यादव , श्री दर्शन चौधरी, और स्थानीय विधयाक देवेन्द्र वर्मा , विधयाक प्रतिनिधि नवल बोरकर  एच एन नरवरिया , बी एल मालवीय, शालिक राम चौधरी , भरत भार्गव, नरेंद्र त्रिपाठी, करतार सिंह राजपूत , प्रभुराम मालवीय आदि ने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर शिक्षा जगत से जुड़े तमाम साथियों ने भाग लिया। 

सभी वक्ताओं ने निजीकरण रोकने की वकालत की यह यात्रा का 20 वां जिला था। इसके बाद 14 फ़रवरी को सीहोर में क्रांति यात्रा पहुँचेगी, पाटीदार जी ने कहा सबसे पहले हम अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाये दोयम दर्जे की शिक्षा प्रणाली बन्द हो आगे। उन्होंने कहा जिस दिन जिस पल सबको 7वा वेतन मिलेगा उसी पल अध्यापक संवर्ग को मिलेगा। इसको कोई माई का लाल नही रोक पायेगा। अफसर साही पर प्रश्न चिन्ह खड़े किये, श्री जगदीस यादव ने कहा की संघ को संकुल स्तर पर ले जाऊँगा और आपकी भावना को खरा उतरूंगा , श्री दर्शन चौधरी ने कहा जब तक खून का रंग लाल हँ तब तक क्रांति जारी रहेगा और निजीकरण हर हाल में रोकेंगे ,एच एन नरवरिया ने कहा की भारत में एक समान विद्यालय , एक तरह के शिक्षक , और भारत में समान शिक्षा प्रणाली लागु हो , चाहे चपरासी का बेटा हो या राष्ट्रपति का बेटा हो वो एक ही स्कूल में पड़े तभी समानता आयेगी इस अवसर पर  स्थानीय RAS टीम ने सभी का  स्वागत किया प्रशांत दीक्षित जिलाध्यक्स् भगवान पटेल प्रदेश सदस्य , देव शर्मा जी सम्भागीय उपाध्यक्ष आदि ने किया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !