संविदा शिक्षकों की भर्ती मार्च से पहले होंगी

भोपाल। मप्र में संविदा शाला शिक्षक भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए गुडन्यूज कही जा सकती है। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री का कहना है कि मार्च से पहले भर्ती परीक्षा आयोजित करवा दी जाएगी, हालांकि व्यापमं ने अभी तक तारीख घोषित नहीं की है जबकि जुलाई 2016 तक होने वाली परीक्षाओं की सूची जारी कर दी गई है।

व्यापमं की ओर से परीक्षाओं की लिस्ट जारी होते ही संविदा शिक्षक परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों में रोष देखा जा रहा था। युवा निराश हैं और सरकार से नाराज भी। यदि कोई संगठन होता तो अब तक चक्का जाम हो चुका होता, क्योंकि व्यापमं ने अपनी तमाम परीक्षाओं की लिस्ट जारी कर दी परंतु संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा का जिक्र तक नहीं किया। व्यापमं का कहना है कि स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से आदेश नहीं आया।

विशेषज्ञों का कहना है यहां फंसा पेच
संविदा शाला शिक्षक वर्ग1,2 और 3 की भर्ती परीक्षाएं ऑनलाइन ली जानी है।
लगभग 39 हजार खाली पदों के लिए लाखों बेरोजगार होंगे शामिल।
स्कूलों में शिक्षकों का पूरा नहीं हो पाया युक्तियुक्त करण, शिक्षा विभाग की तैयारियां अधूरी।
पहली बार इतनी बड़ी परीक्षा ऑनलाइन कराने में गड़बड़ी की अशांका।

-----------
मार्च के पहले भर्ती होगी
जो कमियां रह गई थी उसे जल्द दूर कर व्यापमं को जरूरी जानकारियां दी जा रही है। मार्च के पहले संविदा शाला शिक्षकों की भर्ती कर ली जाएगी।
दीपक जोशी,स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !