रतलाम-झाबुआ: जिन्होंने सदस्यता ली, उन्होंने भी वोट नहीं दिए

भोपाल। बताइए, ऐसी दुर्गति वो भी इतनी जल्दी। रतलाम-झाबुआ में भाजपा ने 8 लाख सदस्य बनाए थे, परंतु वोट मिले 4 लाख 46 हजार 904, नतीजा साफ है कि जिन्होनें मोदी लहर में आकर भाजपा की सदस्यता ली, उन्होंने भी भाजपा से मुंह मोड़ लिया है।

निर्मला भूरिया को टिकिट देते समय सभी जीत के प्रति आश्वस्त थे। सदस्यता अभियान पर भी भाजपा को बड़ा गर्व था।  पार्टी की ओर से रतलाम में साढ़े तीन लाख, झाबुआ-3 लाख और अलीराजपुर जिले में 2 लाख नए सदस्य बनाने का दावा किया था। इस तरह करीब साढ़े आठ लाख नए सदस्य बनाए गए, लेकिन बीजेपी को रतलाम-झाबुआ संसदीय उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया से 88 हजार 877 मतों से पराजय का सामना करना पड़ा। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !