भोपाल के अन्नानगर में लाश रखकर जाम लगाया

भोपाल। आईएसबीटी के सामने डेढ़ महीने पहले हुए विवाद में घायल एक दुकानदार की मौत से नाराज परिजनों ने बुधवार को अन्ना नगर चौराहे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। हंगामे के कारण एक तरफ का रास्ता बंद होने से ट्रैफिक रुक-रुककर चला। पुलिस की समझाइश के बाद परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।

एसआई गोविंदपुरा जेके परिहार के मुताबिक संतोष उर्फ डेन पाटिल (47) का आईएसबीटी के सामने सांची पार्लर था। डेन का 28 सितंबर की रात कुछ लोगों से विवाद हो गया था। उस पर चाकू से हमला किया गया था। गंभीर हालत में उसे नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया था। यहां इलाज के दौरान मंगलवार रात डेन की मौत हो गई। उसकी मौत से गुस्साए लोगों ने बुधवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद अन्ना नगर चौराहे पर शव सड़क पर रखाकर चक्काजाम कर दिया। बाद में पुलिस की समझाईश पर लोगों ने डेन का अंतिम संस्कार कर दिया। इसके कारण कुछ देर तक यातायात प्रभावित रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !