व्यापमं: पत्रकार अक्षय सिंह की मेडिकल रिपोर्ट जांच रही CBI

भोपाल। व्यापमं घोटाले की पड़ताल कर रहे दिल्ली के पत्रकार अक्षय सिंह की संदिग्ध मौत के मामले में सीबीआई ने जांच का पहला कदम उठाते हुए मेडिकल रिपोर्ट की जांच शुरू कर दी है। सीबीआई सबसे पहले इस बात से संतुष्ट होना चाहती है कि अक्षय सिंह को कोई पुरानी बीमारी तो नहीं थी, जो उसकी मौत का कारण बनी हो। आरोप है कि अक्षय सिंह की मौत अज्ञात जहर के कारण हुई है और इसमें मप्र के एक दिग्गज राजनीतिज्ञ का हाथ हो सकता है। 

मप्र के झाबुआ में अक्षय की मौत तब हुई जब वो व्यापमं घोटाले से जुड़ी मेडिकल छात्रा नम्रता डामोर की संदिग्ध मौत के मामले में उसके घरवालों के इंटरव्यू के लिए झाबुआ आए हुए थे। अक्षय के मुंह से अचानक झाग निकलने लगा और वे बेहोश हो गए। उन्हें नजदीक के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया और बाद में एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें गुजरात के दाहोद में एक अस्पताल ले जाया गया जहां के डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !