सीएम ने अध्यापकों से कहा: सबकुछ दूंगा, जरा ठहरो तो सही

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे अध्यापकों से कहा कि आपको सबकुछ दूंगा और मैं ही दूंगा, थोड़ा ठहरो तो सही। राज्य अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल सोहागपुर में मुख्यमंत्री को ज्ञापन दे रहा था।

प्रतिनिधि मंडल में सोहागपुर जिला होशंगाबाद के उमेश ठाकुर, योगेश पटेल, जेपी रजक, राजेश दीक्षित, बलराम एवं श्याम सहित कई अध्यापक उपस्थित थे। समान काम समान वेतन, 3-4 किश्तों को एक साथ देने। 6वें वेतन आयोग के लाभ देने एवं 7वें वेतन आयोग में शामिल किए जाने की मांग को लेकर अध्यापकों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा।

इस पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शांति रखो, सबकुछ करूंगा, मैं ही दूंगा, जल्दी करूंगा। वो मुस्कुराए और भोपाल के लिए रवाना हो गए।

इनपुट: मनोज मराठे, संरक्षक, राज्य अध्यापक संघ। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !