संविदा शिक्षक संघ ने ज्ञापन सौंपा

अनूपपुर। अध्यापक सह संविदा शिक्षक संघ अनूपपुर द्वारा आज अध्यापक संवर्ग को अंतरिम राहत की तृतीय किश्त के साथ चतुर्थ एवं अंतिम किश्त का भुगतान कर छठवें वेतनमान का निर्धारण करने संबंधी प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। ज्ञापन में बताया है कि म.प्र. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा नगरीय प्रशासन विभाग के आदेश दिनांक 04 सितम्बर 2013 के नियम 2 के तहत जारी आदेश के अनुसार वेतनमान के अंतर की राशि का चार समान वार्षिक किश्तों में भुगतान के निर्देश दिए गए हैं। जिनमें दो किश्तों का भुगतान किया जा चुका है। 

तीसरी किश्त सितम्बर 2015 में तथा चतुर्थ किश्त सितम्बर 2016 में भुगतान कर 31 दिसम्बर 2015 तक छठवें वेतनमान का निर्धारण करने की माँग की गई है, जिससे अध्यापक संवर्ग भी सातवें वेतनमान के सिफारशों में सम्मिलित हो सके। ज्ञापन में कहा गया है कि सातवाँ वेतनमान अध्यापक संवर्ग को नहीं मिलता है तो प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 22 जुलाई 2013 गुरु पूर्णिमा के दिन उज्जैन महाकाल के दरबार में शिक्षक के समान वेतन देने की घोषणा अपूर्ण रह जाएगी। साथ ही शासन द्वारा तीन किश्त को चार किश्त करते समय अंतिम दो किश्त एक साथ देने का भी आश्वासन दिया गया था। ज्ञापन सौंपने वालों में एस.एन. पाठक,श्रीनिवास तिवारी,सुरेन्द्र मिश्रा,  आदिल खान,कौशलेन्द्र सिंह,हकीजुद्दीन तथा बृजेशनाथ मिश्रा सहित ब$डी संख्या में अध्यापक संवर्ग शामिल थे।  

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !