शिवराज ने तनखा नहीं बढ़ाई, अध्यापक ने जहर खा लिया

भोपाल। खबर धार जिले की बदनावर तहसील से आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां प्रावि तीखी में कार्यरत सहायक अध्यापक चंदूलाल ओसारी ने अध्यापकों के प्रति मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रवैये से दुखी होकर जहर खा लिया है। श्री चंदूलाल अध्यापक आंदोलन में शामिल थे एवं आज ही वापस अपने स्कूल आए थे। बताया जा रहा है कि स्कूल पहुंचने के बाद उन्होंने जहर खाया। 

एक साथी अध्यापक ने ईमेल के जरिए भोपाल समाचार को बताया कि अपने सुसाइड नोट में सहायक अध्यापक चंदूलाल ने लिखा है कि शिवराज सरकार ने तनखा नहीं बढ़ाई, मेरी मर्जी से पाइजन खाया है। चंदूलाल को गंभीर अवस्था में बदनावर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती किया गया। स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हे रतलाम के लिए रिफर कर दिया गया है। बदनावर थाने की ओर से इस घटना की पुष्टि कर दी है।

साथी अध्यापकों ने बताया कि वो आंदोलन में शामिल था और आंदोलन के इस हश्र से बड़ा दुखी है। वो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान द्वारा दिए गए बयान से भी अपमानित महसूस कर रहा था। जब वो स्कूल आए तब भी डिप्रेशन में दिखाई दे रहे थे। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !