2 IPS 19 DSP के तबादले | transfer list of mp police 2015

भोपाल। राज्य शासन ने पुलिस के 19 डीएसपी के तबादला आदेश जारी किए हैं। वहीं दो आईपीएस अधिकारियों राजेंद्र कुमार व सरबजीत सिंह को विशेष पुलिस महानिदेशक बनाया है। लोक अभियोजन में उप संचालक एलएस कदम को पदोन्नति देते हुए संयुक्त संचालक के रूप में संचालनालय में पदस्थ किया गया है।

  • जारी आदेश के मुताबिक

  1. एसडीओपी सीहोर ग्लेडविन एडवर्ड को सीएसपी भोपाल,
  2. डीएसपी विक्रम सिंह नगर पुलिस अधीक्षक पीथमपुर धार से नगर पुलिस अधीक्षक धार,
  3. सीएसपी धार विजय शंकर द्विवेदी को डीएसपी पीएचक्यू,
  4. डीएसपी पीएचक्यू देवेंद्र कुमार तिवारी को सीएसपी पीथमपुर धार,
  5. डीएसपी एजेके रायसेन ओंकारनाथ टंडन को एसडीओपी बाड़ी रायसेन,
  6. सीएसपी छतरपुर दिनेश सिंह परिहार को डीएसपी रेल इटारसी,
  7. डीएसपी एजेके राजगढ़ राजाराम साहू को सीएसपी छतरपुर,
  8. डीएसपी हॉक फोर्स विपिन शिल्पी को सहायक सेनानी 32 वीं वाहिनी उज्जैन,
  9. डीएसपी पीएचक्यू बसंत मिश्रा को एसडीओपी सीहोर,
  10. डीएसपी पीटीएस इंदौर संजय कौल को सहायक सेनानी 8 वीं वाहिनी ग्वालियर,
  11. एसडीओपी शिवपुरी एसकेएस तोमर को एसडीओपी पिछोर शिवपुरी,
  12. डीएसपी पीएचक्यू देवेंद्र प्रताप सिंह को डीएसपी रेल मुख्यालय जबलपुर,
  13. सहायक सेनानी 17 वीं वाहिनी भिंड से केशव सिंह गुर्जर को दूसरी वाहिनी ग्वालियर,
  14. डीएसपी पीएचक्यू शेर सिंह भूरिया को एसडीओपी कन्नौद देवास पदस्थ किया गया है।


संशोधित तबादला आदेश
  1. एसडीओपी कुरवाई विदिशा जीडी शर्मा का एसडीओपी पिछोर शिवपुरी के स्थान पर एसडीओपी शिवपुरी,
  2. डीएसपी हॉक फोर्स रंजीत सिंह राठौर को सहायक सेनानी 32 वीं वाहिनी उज्जैन के बजाय डीएसपी पीएचक्यू,
  3. एसडीओपी बैरसिया भोपाल नेपाल सिंह दामले को एसडीओपी बाड़ी रायसेन के स्थान पर डीएसपी पीएचक्यू
  4. और कुलवंत सिंह को डीएसपी भोपाल से एसडीओपी कन्नौद देवास के बजाय डीएसपी पीएचक्यू के तौर पर पदस्थ करने के आदेश किए गए हैं।
  5. वहीं डीएसपी हॉक फोर्स अभिजीत रावत का जबलपुर एसएएफ की बटालियन में किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है।


राजेंद्र कुमार व सरबजीत स्पेशल डीजी
1985 बैच के दो आईपीएस अधिकारी राजेंद्र कुमार और सरबजीत सिंह को स्पेशल डीजी बनाया गया है। राजेंद्र कुमार के पास राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल की कमान है तो सरबजीत सिंह इंटेलीजैंस के मुखिया हैं। उनकी पदस्थापना वही रहेगी।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !