व्यापमं @CBI: 5 नई FIR दर्ज, अब तक 32

भोपाल। व्यापमं घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने आज 5 नई एफआईआर दर्ज कीं हैं। इसी के साथ अब तक कुल एफआईआर की संख्या 32 हो गई। सूत्रों का कहना है कि यह तो शुरूआत है। सिलसिला बहुत लम्बा चलने वाला है।

सीबीआई के प्रवक्ता ने आधिकारिक बयान में बताया कि पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी के मामले में चार अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं। साथ ही सीबीआई ने 2008 में पटवारी भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक करने के मामले में भी अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

1. व्यापमं द्वारा 2013 में आयोजित पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में राजधानी की जहांगीराबाद पुलिस ने मूल परीक्षार्थी के स्थान पर फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा था। सीबीआई ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया।
2. पटवारी चयन परीक्षा-2008 में पर्चा लीक के मामले में भोपाल के एमपी नगर थाने पर दर्ज एफआईआर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !