फ्लिपकार्ट के डिलीवरी कर्मचारी हड़ताल पर

मुंबई। भारत की ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिगग्ज कंपनी फ्लिपकार्ट जहां अपने कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए मशहूर है। वहीं, दूसरी तरफ कंपनी के डिलीवरी ब्यॉयज बेसिक सुविधाओं की मांग को लेकर पिछले पांच दिनों से हड़ताल पर है।

फ्लिपकार्ट पर यह आरोप है कि वह अपने डिलीवरी ब्यॉयज को कथित रूप से बेसिक सुविधाएं भी मुहैया नहीं करा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक पिछले पांच दिनों से यहां कंपनी के 400 डिलीवरी ब्यॉय हड़ताल पर हैं। उनका कहना है कि उनकी कोई फिक्स्ड ड्यूटी टाइमिंग नहीं है, सप्ताह में सातों दिन काम करना पड़ता है और सबसे आश्चर्यजनक आरोप यह है कि उनके लिए ऑफिस में टॉयलेट की सुविधा भी नहीं है।गौरतलब है कि हड़ताल करने वाले सभी कर्मचारी राज ठाकरे की एमएसएन (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) से जुडे हुए हैं।

400 डिलीवरी ब्यॉय में से 350 को पास कंपनी से मिली मोटरसाइकिल है लेकिन एक्सीडेंट की स्थिति में उनको कोई चिकित्सीय सहायता भी प्रदान नहीं की जाती। उनका कहना है कि काम पर उनकी रिपोर्टिंग टाइम सुबह सात बजे हैं, लेकिन काम खत्म होने की कोई समयसीमा नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस हड़ताल से कंपनी के कम से कम 10,000 पैकेट डिलीवरी पर असर पड़ा है।

  • हड़ताल कर रहे कर्मचारियों की मांग है कि उनके ड्यूटी टाइम को फिक्स किया जाए,
  • हर डिलीवरी ऑफिस में टायलेट की सुविधा प्रदान की जाए।
  • ओवरटाइम करने पर उनको एलाउंस दिया जाए।
  • वर्तमान में दिए जा रहे एलाउंस को बढ़ाया जाए।
  • बाइक को मेंटेन करने का एलाउंस भी दिया जाए।
  • इसके अलावा भोजन और कपड़ों की सफाई का एलाउंस भी दिया जाए।
  • सार्वजनिक छुट्टी के दिन उन्हें भी छुट्टी दी जाए!


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !