डीमेट: APDMC ने हाईकोर्ट को गुमराह किया, मिली फटकार

जबलपुर। यह देश का अजीबोगरीब घटनाक्रम है। एपीडीएमसी डीमेट परीक्षाओं में खुली मनमानी करना चाहती है और हाईकोर्ट घोटाले को रोकने का प्रयास कर रहा है। आप जानकर चौंक जाएंगे कि एपीडीएमसी ने घोटाले की गुंजाइश बनाए रखने के लिए हाईकोर्ट को भी गुमराह करने की कोशिश की।

हाईकोर्ट ने डीमेट परीक्षा को आॅनलाइन कराने वाली ऐजेंसी का नाम पूछा था। एपीडीएमसी ने हाईकोर्ट के सामने फर्जी नाम पेश कर दिया। क्रास हुआ तो पकड़े गए। हाईकोर्ट ने एपीडीएमसी को कड़ी फटकार लगाई एवं 10 अगस्त तक ऐजेंसी का नाम बताने के निर्देश दिए।

मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश अजय माणिकराव खानविलकर की बैंच ने डीमेट परीक्षा की ऑन लाइन एजेंसी का नाम उचित तरीके से सामने न लाने पर एपीडीएमसी को जोरदार फटकार लगाई। साथ ही गलती सुधार कर 10 अगस्‍त तक अपेक्षाकृत बेहतर एजेंसी का नाम स्पष्ट करने निर्देश दे दिए हैं।

जनहित याचिकाकर्ता के वकील आदर्शमुनि त्रिवेदी ने दलील दी कि एपीडीएमसी पहले तो सुझावों को मंजूर करने का नाटक करती है। फिर एजेंसी के मुद्दे पर गुमराह करने की कोशिश करती है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !