16 थाने, मंत्री का बंगला, कलेक्टर-एसपी के आफिस सब जला डाला

नईदिल्ली। आरक्षण की मांग कर रहे पटेल समाज के लोगों ने मंगलवार को रैली के बार जैसे गुजरात की सरकारी मशीनरी पर एक साथ हमला कर दिया। गुजरात के 12 शहरों में भीड़ ने सड़कों पर तबाही मचा डाली। 


  • पढ़िए कहां क्या हुआ
  • अहमदाबाद, सूरत समेत 12 से ज्यादा शहरों में पटेल समुदाय की रैली में आई भीड़ ने हिंसा किया
  • सवा सौ गाड़ियां फूंक डालीं। 
  • 16 थाने जलाए, एक की मौत हो गई। 
  • कई शहरों में ट्रेन की पटरियां उखाड़ दीं।
  • फायर स्टेशनों को घेर लिया, ताकि दमकल विभाग के लोग निकल न सकें।
  • मेहसाणा में गृह राज्यमंत्री रजनी पटेल के घर में भीड़ ने आग लगा दी। 
  • गांधीनगर समेत कई शहरों में कलेक्टर और एसपी दफ्तर में भी आग लगा दी गई।
  • हिंसा के बाद मंगलवार की रात अहमदाबाद, सूरत, मेहसाणा, ऊंझा, विसनगर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। 
  • 2002 के दंगों के बाद गुजरात में ऐसी हिंसा हुई और कर्फ्यू लगाया गया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !