शिवराज का इस्तीफा या शर्तिया टोटका

भोपाल। मप्र के गावों में असमय मौत टालने का एक टोटका अपनाया जाता है। जिसकी संभावना होती है, उसकी मौत के अफवाह उड़ा दी जाती है। कहते हैं इससे पीड़ित की उम्र बढ़ जाती है। शादी विवाह के अवसर पर अक्सर ऐसा होता है। यदि कोई बुजुर्ग मरणासन्न है, बहुत बीमार है तो अफवाह उड़ा दी जाती है। इससे उसकी उम्र बढ़ जाती है और विवाह संस्कार सानंद सम्पन्न हो जाता है।

आज दोपहर बाद से शिवराज के इस्तीफे की अफवाह भी शायद कुछ ऐसा ही टोटका है। इससे पहले भी शिवराज के इस्तीफे की अफवाहें उड़ती रहीं हैं। लोग सोशल मीडिया पर कयास लगा रहे हैं। एक दूसरे से पूछ रहे हैं अगला कौन ? कैलाश विजयवर्गीय नहीं हो सकते क्योंकि कुछ घोटाले उनके पीछे भी हैं। तो क्या थावचंद गहलोत या फिर नरेन्द्र सिंह तोमर, गोपाल भार्गव भी अच्छे नेता हैं। ऐसे और भी कई नाम सुनाई दे रहे हैं।

लेकिन लगता है यह चर्चा वही शर्तिया टोटका है जो गांव में मौत टालने के लिए अपनाया जाता है। पहले भी शिवराज के लिए कई बार अपनाया जा चुका है। जब जब शिवराज के सिंहासन डोलने की खबर आती है, शिवराज के कार्यकाल की उम्र बढ़ जाती है।

शिवराज सिंह चौहान किसान के बेटे हैं और आप तो जानते ही हैं, खेती किसानी में टोटकों का बढ़ा महत्व होता है।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !