जुलाई के 1st वीक में होंगी अतिथि शिक्षकों नियुक्तियां

भोपाल। कल दिनाक 26 जून को प्रदेश के शिक्षा मंत्री पारस जैन से मध्यप्रदेश आथिति शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश शास्त्री के नेतृत्व में मुलाकात की। यह मुलाकात मंत्री जी के निवास उज्जैन में हुई। एक घंटे चली मुलाकात में संघ ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। जिस पर मंत्री जी ने कहा की जुलाई के प्रथम सप्ताह में आथितियों की पुनः नियुक्तियां होंगी और पुराने अतिथियों को ही मोका दिया जायेगा। साथ ही मानदेय और हाईकोर्ट और पात्रता परीक्षा सम्बन्धी विषयों पर भी चर्चो हुई जिस पर मंत्री जी ने गंभीरता से विचार का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में संरक्षक रामचंद्र जी नागर राजगढ़ जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र नागर और आथिति शिक्षक थे। जगदीस शास्त्री ने उनके इस्तीफे की चर्चा को गलत बताया और उन्होंने कहा की जब तक आथिति संघ को हक़ नहीं मिलता वो लड़ाई जारी रखेंगे। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !