मांझी के साथ सेल्फी शेयर क्यों नहीं करते मोदी

पटना। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात से बिहार विधानसभा चुनाव में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है.

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा, 'प्रधानमंत्री मांझी के साथ परदे के पीछे रहकर खेल क्यों खेल रहे हैं. अगले बिहार विधानसभा चुनाव में दलित नेता मांझी के साथ ‘सखापन’ प्रदर्शित करने के लिए उनके साथ एक सेल्फी लेनी चाहिए.'

चौधरी ने कहा, 'प्रधानमंत्री के साथ उनकी मुलाकात ने जेडीयू में उनके जरिए दरार पैदा करने के भाजपा के ‘गेम प्लान’ को उजागर कर दिया है. शुरू से यह शक किया जा रहा था कि मांझी, जिन्हें नीतीश ने अपना उत्तराधिकारी चुना था, को बीजेपी अपने ‘मुखौटे’ के तौर पर इस्तेमाल कर रही है.'

चौधरी ने कहा, ‘मांझी ने अपनी भूमिका बड़ी चतुराई के साथ निभाई लेकिन अब साबित हो गया है कि वह किसके कहने पर मुख्यमंत्री रहते हुए नीतीश कुमार और जेडीयू को बार-बार परेशानी में डालने के लिए विवादित बयान दिया करते थे.’

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !