वनरक्षकों से बाबूगिरी करवा रहा है विभाग

सुरेन्द्र साहू। महोदय जी, वन वि‍भाग में वनरक्षकों/वनपालों की भर्ती वन/वन्‍यप्राणि‍यों की सुरक्षा एवं अवैध कटाई, अवैध परि‍वाहन, अवैध अति‍क्रमण, वन्‍यप्राणीयों की रोकक्षाम के लि‍ये वनरक्षकों की भर्ती की जाती है जबकी वर्तमान में मध्‍य प्रदेश वन विभागों में अधि‍कतर 45 प्रति‍शत वनरक्षकों को कार्यालीन कार्य कराया जा रहा है, एवं वर्तमान में 75 प्रति‍शत महि‍ला वनरक्षकों को कार्यालय में नि‍युक्‍त कर कार्यालीन कार्य कराया जाता है, जबकि‍ वर्तमान में वन वि‍भाग कागजी कार्यवाही में वि‍शेष कर्तव्‍य कर्मचारी बताकर सुरक्षा कार्य का हबाला दि‍या जाता है।

वर्तमान स्‍थि‍ति‍ को जमीनी स्‍तर पर देखा जाये तो 45 प्रति‍शत वन रक्षक/वनपालो को वर्तमान में कार्यालीन कार्य कराया जाता है, जि‍ससे  वनक्षेत्रो में अवैध कटाई, अवैध परि‍वहन, अवैध चराई, अवैध शि‍कार, अवैध चि‍राई जैसे प्रकरणों की संख्‍या बढती जा रही है जि‍ससे वनो का सफाया कि‍या जा रहा है और वन्/वन्‍यप्राणि‍यों पर वि‍परीत प्रभाव पड़ रहा है। 


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !