मोबाइल इंटरेनट यूजर्स के लिए गुडन्यूज

नई दिल्‍ली। BSNL की प्रीपेड 2जी और 3जी सेवा के ग्राहकों को अब बचे रह गए मोबाइल इंटरनेट डेटा के लिये चिंतित होने की जरूरत नहीं है। अगली बार जब वे डेटा रिचार्ज कराएंगे, पिछले रिचार्ज का बचा इंटरनेट डेटा उसमें जुड़ जाएगा। कंपनी ने बयान में कहा कि यह सुविधा बीएसएनएल के 2जी और 3जी मोबाइल इंटरनेट प्लान पर उपलब्ध होगी। इससे पहले, यह योजना फरवरी में बंद कर दी गई थी। बयान के अनुसार, नई सुविधा बीएसएनएल के सभी सर्किलों में जीएसएम 2जी और 3जी प्री-पेड मोबाइल ग्राहकों के लिये उपलब्ध होगी। 3जी सेवा की बढ़ती मांग को देखते हुए बीएसएनएल काफी सस्ती दर पर 3जी मोबाइल इंटरनेट योजना दे रही है जो उद्योग के मूल्य से काफी कम है। बयान में कहा गया है कि बीएसएनएल ने हाल ही में 68 रुपये में डेटा विशेष टैरिफ वाउचर (एसटीवी) पेश किया जिसमें एक जीबी 3जी मोबाइल डेटा 10 दिन के लिये उपलब्ध होगा। अब तक किसी भी कंपनी ने इतनी सस्ती दर पर डेटा पैक की पेशकश नहीं की है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !