रिश्वतखोरी का असर: टोल नाके पर चढ़ गई बस

गैरतगंज। 800 रुपए में ड्राइविंग लाइसेंस लेकर बसें चला रहे ड्रायवर लोगों की जान संकट में डाल रहे हैं। रायसेन जिले के गैरतगंज नगर के टेकापार इलाके मैं भोपाल सागर रोड स्थित बीओटी टोल नाके पर गुरुवार की सुबह अंधी रफ़्तार से आ रही एक बस टोल नाके से जा भिड़ी। अंधी रफ्तार के कारण बस नाके के डिवायडर पर चढ गई तथा टोल कर्मी बाल बाल बच गए वहीँ बस सवार 5 बाराती घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार गैरतगंज के टंडन ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 04 पीए 1937 बारात लेकर सुबह लगभग 9.30 बजे गैरतगंज की ओर लौट रही थी। अंधी रफ़्तार से आ रही बस का चालक बस पर नियंत्रण नहीं कर पाया तथा बस ने टोल के डिवायडर पर चढ़ कर बोर्ड सहित अन्य सामग्री को रोंद डाला। अचानक हुई इस घटना से टोल के केबिन मैं बैठे कर्मी घबरा गए तथा बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। वहीँ बस मैं सवार बाराती तेज टक्कर के चलते बुरी तरह घायल हो गए। 

घायलों मैं सुनील आ. चन्द्र कुमार बसिया, चन्द्र कुमार आ. हीरालाल बसिया, सुनील आ. बालाप्रसाद बेगमगंज, अरविन्द आ.शालिगराम बसिया एवं दिनेश आ. ब्रजेश बेगमगंज शामिल हैं । टोल कर्मी नितेश एवं जगदीश ने बताया की बस अंधी रफ़्तार से आ रही थी । घटना के तत्काल बाद बस चालक फरार होने मैं सफल हो गया । सूचना मिलने पर लोगो की मदद से घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया । जहाँ उनका उपचार चल रहा है । पुलिस ने बस जप्त कर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !