अल्टो 800 से टक्कर लेगी Renault की SUV जैसी Kwid

फ्रांस की प्रमुख वाहन कंपनी रेनो ने बुधवार को अपनी वैश्विक कार Kwid पेश की. इसकी कीमत देश में चार लाख रुपये तक होगी. एंट्री लेवल बाजार की यह कार इस साल त्योहारी मौसम में भारतीय बाजार में आएगी.

करीब 3,000 करोड़ रुपये के निवेश से विकसित एसयूवी के आकार की इस छोटी कार में 800cc का पेट्रोल इंजन होगा. कंपनी भारत को इस नई कार के निर्यात का क्षेत्रीय केंद्र बनाने पर विचार कर रही है. रेनो समूह के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी कारलोस घोस्न ने नई कार को पेश करने के बाद कहा कि क्विड पासा पलटने वाली कार साबित होगी और यह एंट्री लेवल कार है और भारतीय बाजार में इसकी 25 फीसदी हिस्सेदारी है.

उन्होंने कहा कि रेनो ने भारतीय बाजार में पांच फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य रखा है और नई कार की इसमें बड़ी भूमिका होगी. घोस्न ने कहा रेनो क्विड इस वर्ग में पहले से स्थापित मारुति सुजुकी और हुंदै जैसी कंपनियों से मुकाबला करेगी.

गौरतलब है कि मारुति Alto800 की कीमत दिल्ली में 2.83 लाख रुपये से 3.4 लाख रुपये तक है और हुंदै इयोन की कीमत 3.09 लाख रुपये से 4.22 लाख रुपये है.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !