ग्राम पंचायतो में प्रेरक: 20 महीने पहले शुरू हुई थी भर्ती, आज तक पूरी नहीं हुई

मनासा। लोक शिक्षा केंद्र संचालन हेतु साक्षर भारत योजना तहत मनासा ब्लॉक की  लगभग 35 ग्राम पंचायतो में प्रेरक ( एक महिला/एक पुरुष) रिक्त पदों को पूर्ति हेतु विगत वर्ष अगस्त 2013 में आवेदन लिए गए थे । जिनकी सूचि दावा आपत्ति हेतु दिसम्बर 2014 में जारी की गयी लेकिन 20 माह पूर्ण हो जाने के उपरान्त भी लगभग 35 ग्राम पंचायतो में प्रेरक पद की पूर्ति आज दिवस तक नही की गयी।

जब आवेदको द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी से चर्चा की जाती है तो जिला समन्वयक (डीपी सी) से संपर्क करे बताया जाता है व डीपी सी महोदय से संपर्क किया जाता है तो वो बी ई ओ से संपर्क करे। ऐसे आपसी टाल मटोल में आवेदक असामंजस  की स्थति में सम्बंधित विभाग के चक्कर काटते नजर आ रहे है,व अपने भविष्य के प्रति चिंतित होकर दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है।

समस्त आवेदको द्वारा अपने भविष्य के प्रति सजग होकर निर्णय लिया गया की आगामी 11 मई 2015 , सोमवार तक प्रेरक पद पर नियुक्ति हेतु आदेश जारी नहीं किये तो मजबूरन चयनित प्रेरको द्वारा आगामी 12 मई 2015, मंगलवार को प्रात : 11 बजे जिला कलेक्टर कार्यालय नीमच के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जावेगा व चयनित प्रेरको द्वारा जिलाधीश महोदया को अपनी समश्या से अवगत करवाकर न्याय की गुहार लगाईं जावेगी।चयनित प्रेरको द्वारा सम्बंधित विभाग व् जिलाधीश महोदया से आग्रह किया है की एक सप्ताह में हमारी उचित मांग पर ध्यान केन्द्रीत कर उपरोक्त समस्या से निजात दिलावे।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !