1 जून से मंहगी हो जाएगी रेल यात्रा

ग्वालियर। रेल में सफर करने वाले यात्रियों की जेब पर अतिरिक्त भार बढ़ने जा रहा है। 1 जून से सर्विस टैक्स बढ़ने से रेल यात्रा महंगी हो जाएगी। इसके निर्देश रेलवे ने सभी रेल मंडलों को जारी कर दिए हैं। रेलवे ने किराया बढ़ाने की तैयारी तो कर ली है, लेकिन अभी तक सर्वर में सर्विस टैक्स की बढ़ी हुई दर को फीड नहीं किया गया है। इसलिए अभी पुरानी दर पर ही टिकट बनाए जा रहे हैं।

आम बजट में सर्विस टैक्स 12.36 से बढ़ाकर 14 प्रतिशत कर दिया गया था लेकिन वित्तीय वर्ष 1 अपै्रल से शुरू होने के बाद भी यह सर्विस टैक्स नई दर के अनुसार लागू नहीं हो पाया था।यह सर्विस टैक्स अब 1 जून से प्रभावी होने जा रहा है। इसके चलते ट्रेनों में स्लीपर, एसी, एसी चेयरकार की यात्रा भी महंगी हो जाएगी, क्योंकि इन टिकटों पर सर्विस टैक्स लगता है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक सर्वर में सर्विस टैक्स की नई दर के हिसाब से जल्द ही परिवर्तन किया जाएगा। 1 जून और उसके बाद की तारीख में यात्रा करने वाले जिन यात्रियों के टिकट पहले ही पुरानी दर के हिसाब से बन चुके हैं, उनसे ट्रेन में ही डिफरेंस वसूला जाएगा। इसके लिए सभी मंडलों को लिखित में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

ग्वालियर से दिल्लीः
स्लीपर- 240(अभी) 245(बढ़ा हुआ)
थर्ड एसी- 600(अभी) 615(बढ़ा हुआ)
सेकंड एसी-835(अभी) 855(बढ़ा हुआ)

ग्वालियर से भोपालः
स्लीपर- 265(अभी) 270(बढ़ा हुआ)
थर्ड एसी- 680(अभी) 695(बढ़ा हुआ)
सेकंड एसी- 950(अभी) 970(बढ़ा हुआ)

ग्वालियर से मुंबईः
स्लीपर- 555(अभी) 570(बढ़ा हुआ)
थर्ड एसी- 1450(अभी) 1480(बढ़ा हुआ)
सेकंड एसी- 2095(अभी) 2140(बढ़ा हुआ)

1 जून से सर्विस टैक्स बढ़ने जा रहा है। इससे रेल किराया भी बढ़ेगा। अभी सर्वर में नए सर्विस टैक्स के हिसाब से फीडिंग नहीं की गई है, लेकिन 1 जून से टीटीई ट्रेन में ही डिफरेंस वसूलेंगे।
विजय कुमार
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
उत्तर मध्य रेलवे

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !