सीएम की फटकार के बाद 1000 गुंडे गिरफ्तार

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नाराजगी के बाद शहर में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे गुंडा विरोधी अभियान में अब तक लगभग एक हजार बदमाशों की गिरफ्तारी का दावा पुलिस ने किया है। पकड़े गए बदमाशों में कुछ सूचीबद्ध आरोपी भी हैं। इधर डीआईजी ने शहर के नागरिकों से अपेक्षा की है कि कहीं कोई घटना या किसी गुंडे के बारे में जानकारी मिले तो तत्काल पुलिस को 100 नंबर पर सूचना दें।

गौरतलब है कि शहर में हुई सीरियल चाकूबाजी व अन्य घटनाओं से उपजे जनसुरक्षा के सवाल और सीएम की नाराजगी के बाद पुलिस ने गत चार-पांच दिनों से शहर में डोमिनेशन मार्च व गुंडा विरोधी अभियान चला रखा है। डीआईजी राकेश गुप्ता ने कहा कि पुलिस गुंडों पर सख्ती कर रही है। नागरिकों से भी सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने बताया कि सभी थाना इलाकों में चल रहे अभियान में लगातार बदमाशों की धरपकड़ की जा रही है। रविवार को दिनभर चले अभियान में 80 बदमाशों को दबोचा गया। इनमें पंढरीनाथ इलाके सूचीबद्ध पीयू नाथ गुंडा व रावजी बाजार का राकेश काला भी शामिल है। रविवार रात भी छत्रीपुरा व तुकोगंज थाना इलाके सहित कई जगह पुलिस ने जांच अभियान चलाया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !