मप्र में नई तबादला नीति मंजूर

भोपाल। मध्‍यप्रदेश सरकार की कैबिनेट की बैठक में राज्‍य में तबादला नीति को मंजूरी दे दी गई है। अब तबादले 15 अप्रैल से 15 मई के बीच होंगे। विधायक विश्राम गृह के एक्‍सटेंशन किए जाने पर भी कैबिनेट में मुंहर लग गई है। विधानसभा परिसर में 127 करोड़ की लागत की मल्टी स्टोरी बनेगी।

राज्‍य की फसल बीमा योजना को भी कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। विभिन्‍न पदक पाने वाले सैन्‍यकर्मियों को सरकार नकद राशि भी प्रदान करेगी। जिसमें परमवीर पदक पाने वाले को एक लाख रुपए, अतिविशिष्‍ट को 50 हजार रुपए, विशिष्‍ट को 25 हजार और सैन्‍य पुरस्‍कार पाने वालों को 20 हजार रुपए। इसके साथ ही मरणोपरांत सैन्‍य पदक पाने वालों के परिवार को राशि दी जाएगी।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !