मप्र से दिल्ली तक भूकंप ही भूकंप

भोपाल। करीब आधे भारत से भूकंप की खबरें आ रहीं हैं। दिल्ली से लेकर ग्वालियर तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यूपी के भी कई इलाकों में यह झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र नेपाल में था, जहां रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.4 मापी गई। पटना के संवाददाता ने बताया कि यहां 20 से 25 सेकेंड तक झटके महसूस किए गए। अभी और जानकारी की प्रतीक्षा है।

ग्वालियर में यह झटके दोपहर 12 बजे के आसपास महसूस किए गए। 
रिपोटिंग टाइम 12:15

अपडेट :-
फेसबुक पर श्री Gopal Singhania ने बताया कि कटनी में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके। काफी देर तक हिलती रही धरती। रिपोर्टिंग 12:18 बजे दोपहर

Sandeep Tiwari 12:15 दोपहर: 
सागर जिले में कई जगह भूकंप के झटके महसूस किये गए। देश में कई जगह आये झटके। केंद्र नेपाल रहा।


  • Chandra Bhooshan Pateriya दतिया में तीन सेकंड आया
  • Praveen Khariwal इंदौर में भी असर
  • Pankaj Sharma: रेहली के खमरिया,साहू कालोनी,के साथ कई ग्रामीण क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किये गए।।
  • Ravindra Bajpai: जबलपुर में भूकंप के झटके आये। टीवी पर दिल्ली में भूकम्प की लाइन चल ही रही थी की कम्पन महसूस हुआ।
  • Shiv Anurag Pateriya: भोपाल में लिंक रोड नंबर 3 पर महसूस किया गया भूकंप का कंपन।
  • Narendra Kumar Singh Sengar: कोटा में भी आया भूकंप
  • Shriram Vajpayee: लखनऊ में तेज झटके आए। 
  • Santosh Bhargava: गुना में भी भूकंप के झटके। पहली बार आए। 
  • Sanjeev Chaturvedi: Badarwas me bhi bhai
  • Niraj Trigun: OMG ‪#‎earthquake‬ found in Varanasi. first time in my life felling its
  • Surendra Kushwah: दोस्तों मुरैना शहर में अभी अभी भूखम के झटके मुरैना की जनता ने महसूस किये है। 
  • श्री विनीत शर्मा ने बताया कि भोपाल के तिलक नगर में भूकंप के झटके महसूस हुए। घबराकर पूरे इलाके के लोग बाहर निकल आए, करीब 3 से 4 मिनट तक कंपन महसूस किया गया। 
  • पीबी नायक: रायसेन जिले गैरतगंज मैं सुबह लगभग 8.30 बजे भूकम्प के झटके महसूस किये गये. मकानो मैं हल्की दरारें आईं. बडे स्तर पर जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं. भूकम्प की तीव्रता का नहीं लग पाया अनुमान. गढी मैं भी हलके झटके सुबह 11 बजे महसूस किये गये. रहवासी अनीसउद्दीन, जसवंत रजक, लीलाधर ने इसकी जानकारी दी, लोगों मैं दहशत.
  • Kamlesh Pandey: छतरपुर में भी भूकम्प आया। में सोफे बेठा था करीब 30 या 40 सेकण्ड तक पूरा कमरा हलका बायव्रेट होता रहा। 
  • Shivank Dangi: बीना में एक घर गिर गया, कई घरों का सामान टूट गया। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !