किसानों पर दर्ज मामले वापस लेने के निर्देश

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिये हैं कि किसानों के द्वारा धरना, आंदोलन, प्रदर्शन आदि के परिप्रेक्ष्य में दर्ज आपराधिक प्रकरण को समाधानप्रद कारण होने पर वापस लेने की कार्यवाही की जाये। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में मुख्य सचिव को निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि स्थानीय स्तर पर निर्मित परिस्थितियों के फलस्वरूप कभी-कभी किसानों के द्वारा धरना, आंदोलन, प्रदर्शन आदि किये जाते हैं। इन आंदोलनों के परिप्रेक्ष्य में कुछ प्रकरणों में पुलिस द्वारा अपराध दर्ज किये गये हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये हैं कि 31 दिसम्बर 2010 तक दर्ज ऐसे अपराधों का परीक्षण किया जाये तथा जिन प्रकरणों में समाधानप्रद कारण विद्यमान प्रतीत हो, उन्हें वापस लेने की कार्यवाही की जाये।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !