उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर-अहमदाबाद राजमार्ग पर बारापाल के निकट उदय पैलेस होटल में सोमवार को गोवर्घन विलास व टीडी थाना पुलिस ने छापा मारकर रेव पार्टी में सामूहिक वेश्यावृत्ति का भण्डाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से 16 लड़कियों एवं 60 व्यापारियों सहित 80 लोगों को गिरफ्तार किया।
सभी आरोपी गुजरात व राजस्थान के बड़े उद्यमी बताए गए हैं, जो आठ से दस व्यक्तियों के समूह में यहां आए थे। धरे गए कुल सात समूहों में से गुजरात के दो समूह ऎसे थे, जो भगवान के दर्शन के बहाने यहां आए।
एक समूह गुजरात के बलसाड़ में धार्मिक कार्यक्रम में परिवार सहित निकला था, लेकिन उन्होंने परिवार की महिलाओं को वहां भेज दिया और अकेले मौज-मस्ती के लिए यहां आ पहुंचे। सुबह धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचने से पूर्व वे धरे गए।
पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा को मुखबिर से सूचना मिली कि उदय पैलेस होटल के मालिक उदयपुर के सेक्टर-13 निवासी पंकज पुत्र पवन बंसल ने गुजरात व राजस्थान के अपने परिचित व्यवसायियों को फोन कर रेव पार्टी का आयोजन किया है। पार्टी में दलालों के माध्यम से भोपाल, आगरा, मुंबई, दिल्ली, नीमच व अहमदाबाद से लड़कियां बुलाई गई हैं। व्यवसायियों को 6 से 10 हजार रूपए में सामूहिक वेश्यावृत्ति का खुला ऑफर दिया है।
सूचना पुख्ता होने पर उपाधीक्षक (गिर्वा) रानू शर्मा के नेतृत्व में सीआई अब्दुल रहमान व टीडी थानाधिकारी जीतेन्द्रसिंह ने पूरी योजना बनाकर रविवार देर रात दो कांस्टेबलों को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा। कांस्टेबलों को मैनेजर ने खुले हॉल में मस्ती के लिए छह हजार रूपए व अलग कमरे में जाने के लिए आठ हजार रूपए तय किए। मामला तय होते ही पुलिस ने घेराबंदी कर वहां छापा मार दिया।
होटल संचालिका भी धरी गई
पुलिस को मौके पर होटल की संचालक नीलम बंसल भी मिली। उसके पास होटल में आने वाले हर व्यक्ति की स्लिप, ढेर सारी नकदी, हर कमरे की चाबी व होटल में आने वाले हर व्यक्ति की डिटेल थी। पूछताछ में वह हड़बड़ा गई। होटल का रजिस्टर चेक करने पर पुलिस को किसी की भी एन्ट्री नहीं मिली। पुलिस ने नीलम बंसल के साथ ही लड़कियों को लाने वाले दलाल जोधपुर निवासी अजय दाधीच, बलसाड़ वकील व सेक्टर-14 निवासी अर्जुनकुमार को गिरफ्तार किया।
जो जिस हालत में था, दौड़ पड़ा
होटल के दरवाजे पर ताला लगा होने से पुलिस दीवारें फांदकर अंदर पहुंची। पुलिस को देखते ही रिसेप्शन से मैनेजर व अन्य लोग भाग छूटे। पुलिस होटल के पीछे के हिस्से में गई तो वहां अलग पार्किंग में उदयपुर, मध्यप्रदेश व गुजरात की लग्जरी गाडियां खड़ी मिली। दूर कम रोशनी वाले स्थान पर म्यूजिक की आवाज सुनाई दी।
पुलिस वहां पहुंची तो अधिकांश पुरूष व महिलाएं नशे की हालत में अर्द्धनग्न व नग्नावस्था में थिरकते मिले। पुरूष महिलाओं पर नोट बरसा रहे थे। पुलिस के पहुंचते ही वहां हड़कम्प मच गया। जो जिस हालत में था वो इधर-उधर दौड़ पड़ा। पुलिस ने हॉल के अलावा कमरों की तलाशी ली, तो उन्हें कई कमरों में महिला-पुरूष संदिग्ध अवस्था में मिले। गए। पूछताछ में वे कुछ नहीं बोल पाए।
ये पकड़े गए मौके से
रेव पार्टी में गिरफ्तार आरोपियों में होटल संचालक नीलम बंसल के अलावा भोपाल निवासी रितू शर्मा, समरीन कुरैशी, राखी, पिंकी पाण्डे, ललिता पण्डित, अहमदाबाद निवासी रश्मि गुरबानी, वैशाली सोनी, हेतल खत्री, अलका बेन, रेखा परमार, रजौरी दिल्ली निवासी सोनिया जाटव, सुनीता कौर, सेक्टर-14 उदयपुर निवासी आशु चौहान, मुंबई निवासी नेनतास शेख, पुष्पा नायक शामिल थी।
पुरूष्ाों में किशनगढ़ (अजमेर) निवासी राहुल तायल, दीपक बणिया, मुकेश जैन, प्रदीप माहेश्वरी, हितेश गोयल व अजमेर निवासी राजू कुम्हार, ब्यावर निवासी सुमित अग्रवाल, सेक्टर-14 उदयपुर निवासी अर्जुन चौहान, झल्लारा उदयपुर निवासी कैलाश सालवी, मोहननाथ जोगी, डूंगरपुर निवासी राजेन्द्र मीणा, राजेन्द्र कलाल, कल्याण प्रजापत, मणीलाल पाटीदार, रमणलाल कलाल, गेबीलाल कलाल, प्रकाश पाटीदार, सार्दुलसिंह राजपूत, सरफराज, बांसवाड़ा निवासी देवीशंकर शर्मा, अहमदाबाद निवासी कल्पेश पटेल, प्रेमजी ठाकोर, जयदेव राजपूत, धनराज शाह, संघवी जैन, रिंकेश व्यास, बसुभाई ठाकुर, नयनेश पटेल, केतन पटेल, कौशल जोशी, बलवंत बारोट, विकीन भाई पटेल, लक्ष्मण सोलंकी, जयेश पटेल, दिनेश शाह, अश्विन पटेल, वलसाड़ (गुजरात) निवासी मेमन तौफिक, दीपक तिवारी, जगदीश पटेल, सूरत निवासी जीतेन्द्र पटेल, गौतम रघुवंशी, संदीप भाई पटेल, रियाज भाई, संजय पंचाल, अतुल ठक्कर, लीलाधर भानुशाली, हंसमुख राय पटेल, भूमिक पटेल, खण्डू मायावंशी, सुरेश पटेल, सायला (गुजरात) निवासी अग्रसेन राठौड़, मानसिंह राव, चौसारी (गुजरात) निवासी धीरेन भाई, आणंद (गुजरात) निवासी नीलेश पटेल, ओलपार (गुजरात) निवासी दीपक अहीर, नोसाली (गुजरात) निवासी सुफियाना भाई, डाकोर खेडा (गुजरात) निवासी सितांस पटेल, कनुभाई राणा, देवगांव सलूम्बर उदयपुर निवासी मेघालाल पटेल, जोधपुर निवासी अजय दाधिच, प्रतापनगर उदयपुर निवासी रविसिंह राजपूत, भूपालपुरा सुमित प्रजापत, जोधपुर निवासी सागर खां, वीरमाराम प्रजापत, सविना उदयपुर निवासी शाहीद खां व कुम्हारों को भट्टा निवासी लोकेश प्रजापत को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया। सभी आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।