यूथ कांग्रेस से 13 दिग्गज Kick Out

भोपाल। युवा कांग्रेस ने निष्क्रिय रहे 10 प्रदेश पदाधिकारियों सहित 3 लोकसभा अध्यक्षों का हटा दिया है। पदमुक्त पदाधिकारियों में महासचिव संगीता सिलदार पटेल, सचिव अब्दुल अजीम, अचरन मेहर, इरशाद पठान, जितेन्द्र सिंह शोभाखेड़ी, लालसिंह बरमन, पंकज पलोड, पवन कुमार लहासे, राजेन्द्र कुमार मेहरा एवं विजयकुमार राठौर हैं। सीधी, रीवा और धार लोकसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भास्कर मिश्रा, हरीलाल कोल और शुभम अजमेरा को भी हटाया गया है।

प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने बताया कि भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव एवं मप्र के प्रभारी केशवचंद यादव ने मप्र युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों और लोकसभा अध्यक्षों को संगठन के प्रति उनकी उदासीनता और कार्यक्रम क्रियान्वयन में लापरवाही पर एक सप्ताह में जवाब मांगा है। जवाब नहीं मिलने पर निलंबन की गाज गिर सकती है। शास्वत सिंह बुंदेला टीकमगढ़, सतपाल पलिया होशंगाबाद एवं अनुज मिश्रा शहडोल को नोटिस भेजे गए हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !