SBI ब्रांच मैनेजर से मेरा वेतन दिला दो: संविदा कर्मचारी की गुहार

भोपाल। एसबीआई में कार्यरत एक संविदा कर्मचारी अपने वेतन के लिए भटक रहा है। वो भारत के प्रधानमंत्री तक गुहार लगा चुका है लेकिन ब्रांच मैनेजर ने अभी तक उसका वेतन नहीं दिया है, उल्टा उसे फर्जी मामले में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दे रहा है।

पढ़िए यह आवेदन जो पीड़ित हर चौखट पर जमा करवा रहा है :—

श्रीमान/ माननीय -
-------------------------------
-------------------------------
--------------------------------

विषय: भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय क्षेत्र 5 शिवपुरी द्वारा वेतन भुगतान ना करने एवं वेतन की मांग करने पर पुलिस कार्रवाई की धमकी देने बाबत

सन्दर्भ: भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय क्षेत्र 5 शिवपुरी का पत्र क्र. आर/बी/ओ/छे-5/एचआर/2014-15/ दिनाक 19/11/2014 के सन्दर्भ में

प्रार्थना पत्र
माननीय से निवेदन है कि मै आबिद खान पुत्र शहजाद खान विजयपुर जिला श्योपुर भारतीय स्टेट बैंक का आस्थाई कर्मचारी हूं

•       यह कि प्रार्थनाकर्ता से स्टेट बैंक ओफ इन्दोर मै वर्ष 1997-98 से वर्ष 2013 अब तक देनिक वेतन भोगी कर्मचारी(अस्थायी) के रूप मै बैंक कि शाखा मंडी विजयपुर (30091) मै कार्य लिया जाता था स्टेट बैंक आफ इंदौर वर्तमान मे (भारतीय स्टेट बैंक) मै विलय हो गई।

•       यह कि प्रार्थनाकर्ता दुआरा दिनाक 13/02/2013 को माननीय प्रधानमन्त्री कार्यालय मै प्रार्थना की कि मुझे माह जनवरी 2012 से मार्च 2013 तक का वेतन भुगतान पूर्व शाखा प्रबन्धक श्री कौशल दुआरा नही दिया गया है उक्त विषय मे आपके पत्र क्र.एचआर/97 दिनाक 23/04/2014 मे शाखा मै जांच हेतु दिया गया था उक्त विषय मे शाखा के रिकार्ड देखने के बाद उक्त दिनांक मे प्रतीत होता है कि श्री कौशल दुआरा अबिद खान से कार्य लिया गया था उक्त
दिनाक का वेतन भुगतान शेष है बैंक दुआरा आज दिनाक तक कोई भी जांच नही कि
गई है बल्कि अपने मन से कुछ भी जांच कर ली है वो बैंक के प्रति गैर जिम्मेदार है और धोखा धडी मै आती है वेतन भुगतान नही किया गया है ये सत्य है एवं क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय क्षेत्र 5 शिवपुरी के पत्र क्र. आर/बी/ओ5एचआर/2013-14/58 दिनाक 24/04/2014 को बिना शाखा की जांच ना आते हुए जबाब दे दिया कि उक्त दिनाक मै शाखा ने आपसे कार्य नही लिया गया
बल्कि उक्त दिनाक को शाखा का पत्र  दिनाक 30/04/2014 मे उल्लेख किया गया कि श्री आबिद खान ने माह जनवरी 2012 से मार्च 2013 तक शाखा मे कार्य किया है उक्त दिनाक का  वेतन भुगतान शेष है।

•       यह कि पूर्व शाखा प्रबन्धक श्री कौशल को कई बार मोखिक व लेखिक एवं वरिष्ट कार्यालय दिनाक 01/02/2013,15/02/2013 एव्म सीएमएस OP3009179115860 दिनाक 01/03/2013 को की किंतु उक्त शिकयात का जबाब श्री कौशल दुआरा ना देते हुए क्षेत्रीय व्यबसाय कार्यालय क्षेत्र 5 शिवपुरी दुआरा दी गई जिससे ये सवित होता है कि क्षेत्रीय व्यबसाय कार्यालय क्षेत्र 5 शिवपुरी मे कौशल दुआरा कमीशन दिया जाता है और क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय की मर्यादा व गोपनीयता को धुमिल किया जा रहा है इससे यह स्पष्ट होता है कि क्षेत्रीय व्यबसाय कार्यालय क्षेत्र 5 शिवपुरी मे क्षेत्रीय प्रबन्धक दुआरा कौशल से मोटी रकम ली गई है यह जाति पक्ष किया जा रहा है वेतन ना मिलने से मेरी ब बीबी बच्चो कि भुखे मरने एवं बच्चो
की परबरिस पडाई लिखाई प्रभावित हो रही है जो जनहित मे सही नही है।

•       यह कि  शाखा मंडी विजयपुर पूर्व मे स्टेट बैंक ओफ इन्दोर के नाम से जानी जाती थी और अब  भारतीय स्टेट बैंक मै विलय हो गई मै वर्ष 1997-98 से ही अब तक शाखा मंडी विजयपुर मे अस्थाई कर्मचारी के रूप मे कार्यरत हू।

•       यह कि शाखा मे मेरे भाई के नाम जनरेटर किराये से है इसका क्या मतलब है इसका मतलब है कि क्षेत्रीय प्रबन्धक दुआरा धमकी दी जा रही है ये अपराध की श्रेणी मे आती है पुलिस कार्यबाही की जाये अगर शाखा मंडी विजयपुर मे कोई भी किसी से भी सम्बन्धित अनुबन्ध किराये से किया जाता है वो निरस्त समझा जायेगा तबतक मेरे समझ नही किया जायेगा जरुरत पडंने पर काम आये

•       यह कि सीसीटीवी फुटेज मे क्या पाया कि मे राष्ट्रपति हु प्रधानमंत्री हू माह्त्मा गान्धी हू  ओबामा हू  आदि हू कि भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यबसाय कार्यालय क्षेत्र 5 शिवपुरी मे मेरी फोटो लगी है कि आपने सीसीटीवी फुटेज मे मेरी फुटेज (फोटो) कैसे पह्चान ली कि मै आबिद खान शाखा मै दिन मै कई बार बिना किसी कार्य के शाखा मै आता हू या नही बल्कि
इससे ये सवित होता है कि भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यबसाय कार्यालय क्षेत्र 5 शिवपुरी दुआरा आज भी कार्य लिया जाता है और सीसीटीवी फुटेज तो सबसे बडा सबूत है कि मै शाखा मै बिना किसी कार्य के आता हू या शाखा मै कार्य करता हू भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यबसाय कार्यालय क्षेत्र 5 शिवपुरी से  निवेदन करता हू प्रार्थना करता हू कि उक्त सीसीटीवी फुटेज को सुराक्षित रखा जाये और सीडी मे भी कोपी भी रखी जाये जरुररत पड्ने पर न्यायलाय व अन्य संस्था को दिखाया जा सके

•       यह कि दिनाक 30/04/2014 को शाखा मंडी विजयपुर से क्षेत्रीय व्यबसाय कार्यालय क्षेत्र 5 शिवपुरी मे श्री आबिद खान  की जानकारी भेजी गई थी कि माह जनवरी 2012 से मार्च 2013 तक शाखा मंडी विजयपुर मै आस्थाई कर्मचारी के रूप् मे कार्य लिया गया है और उक्त दिनाक का वेतन भुगतान नही किया गया है इससे सवित होता है कि क्षेत्रीय व्यबसाय कार्यालय क्षेत्र 5 शिवपुरी दुआरा मुझसे  व भारत सरकार के साथ 420 व धोखा धडी की जा रही है एव्म
दिनाक 30/04/2014 का पत्र जो क्षेत्रीय व्यबसाय कार्यालय क्षेत्र 5 शिवपुरी से दिनाक 05/05/2014 को प्राप्त हुआ और रहा सवाल गोपनीय का जो मेरे से सम्बान्धित है जो सूचना के अधिकार से प्राप्त हो सकता है।

•       यह कि श्रीमान क्षेत्रीय व्यबसाय कार्यालय क्षेत्र 5 शिवपुरी दुआरा मुझे धमकी दी जा रही है कि आप बार आर शिकायात ना करे अन्यथा आपके विरुध नियमानुसार कार्यबाही की जायेगी

•       यह कि मुझे माह जनवरी 2012 से मार्च 2013 तक वेतन अभी तक भुगतान नही किया गया है

•       यह कि पत्र क्र. निल दिनाक 30/04/2014 को शाखा मे रिकार्ड  देखे जिसमे शाखा मे उक्त दिनाको मे आबिद खान से कार्य लिया गया था और माह जनवरी 2012 से मार्च 2013 तक का वेतन भुगतान नही किया गया है।

•       यह कि दिनाक 24/10/014 को पुन: वेतन भुगतान शिकायात कि जिसमे शाखा मंडी
विजयपुर ने दिनाक 05/11/2014 को अपने पत्र क्र.निल् दिनाक 05/11/2014 उल्लेख किया गया कि माह जनवरी 2012 से मार्च 2013 तक वेतन भुगतान शिकायातकर्ता को अभी तक आप्रप्त है किंतु क्षेत्रीय व्यबसाय कार्यालय क्षेत्र 5 शिवपुरी दुआरा वेतन भुगतान नही किया जा रहा है।

•       यह कि मै अभी भी भारतीय स्टेट बैंक कि  शाखा मंडी विजयपुर मे अस्थाई कर्मचारी के रूप मे कार्यरत हू एव्म मै 1 जनवरी 2015 से शाखा मंडी विजयपुर मे हाजिरी रजिस्टार बनाकर शाखा मे रिक्त पद ग्राहक आधिकारी के पद पर स्वत: ही उपास्थित हो कर कार्य करुंगा  उसका वेतन भुगतान शाखा मंडी विजयपुर से किया जाये अगर क्षेत्रीय व्यबसाय कार्यालय क्षेत्र 5 शिवपुरी से कोई किसी भी प्रकार की घट्ना घटित होती है तो जिसकी जिम्मेदारी स्वत: ही क्षेत्रीय व्यबसाय कार्यालय क्षेत्र 5 शिवपुरी की होगी।

अत: श्रीमान/ माननीय से निवेदन है कि मुझे माह जनवरी 2012 से मार्च 2013 तक वेतन भुगतान आदेश एव्म  ग्राहक आधिकारी  पद पर स्थापित करने की कृपा करे

सग्लन प्रति
•       शाखा मंडी विजयपुर का पत्र दिनाक 30/04/2014
•       शाखा मंडी विजयपुर का पत्र दिनाक 05/11/2014
•       शाखा मंडी विजयपुर का सर्टीफिकेट दिनाक 11/03/2011
•       शाखा मंडी विजयपुर का ( RAFIA) रिपोर्ट 11/03/2011 क्षेत्रीय प्रबन्धक
का पत्र  RBO-5/GEN/847  दिनाक 07/08/2013
•       शाखा मंडी विजयपुर श्री कौशल शाखा प्रबन्धक का पत्र दिनाक 15/02/2013
एव्म शाखा मंडी विजयपुर और जांच करने पर आदि  प्राप्त किये जा साकते है

प्रार्थनाकर्ता
आबिद खान पुत्र शहजाद खान
भारतीय स्टेट बैंक शाखा मंडी विजयपुर जिला श्योपुर म.प्र. 476332

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !