अतिथि शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल

भोपाल। अतिथि शिक्षको का अनिश्चितकालीन धरना क्रमिक भूख हड़ताल टीटी नगर दशहरा मेदान भोपाल  में 28 मार्च 2015 से आरम्भ हो चुका है। आज तक अतिथि शिक्षकों की मांगो पर ध्यान नहीं दिया गया और उनकी पीड़ा किसी ने नहीं सुनी। आखिर अतिथि शिक्षकों ने आन्दोलन का सहारा ले लिया। भोपाल के टी टी नगर दशहरा मेदान में मद्यप्रदेश के अतिथि शिक्षक आमरण अनशन पर बैठ गए है और सरकार से अपनी बात मनाने के बाद ही आन्दोलन समाप्त किया जायेगा। हमारी सिर्फ एक मांग है अतिथि शिक्षको को संविदा शिक्षक पद पर नियमित करने का आदेश दे दिया जाये। सभी संभागों से अतिथि शिक्षक लगातार हड़ताल में आ रहे है और मद्यप्रदेश में एक लाख पचास हजार अतिथि शिक्षक हैं। यदि हमारी माँगे नहीं मांगी गई तो आन्दोलन और तेज किया जायेगा।

संभाग वार होगा आंदोलन 
(१) दिनांक -२८-३-१५ से २९-३-१५ मे - भोपाल संभाग |
(२) दिनांक - ३०-३-१५ से ३१-३-१५ मे - ग्वालियर संभाग |
(३) दिनांक - ०१-४-१५ से ०२-४-१५ मे - जबलपुर संभाग |
(४) दिनांक - ०३-४-१५ से ०४-४-१५ मे - इन्दौर संभाग |
(५)दिनांक - ०५-४-१५ से ०६-४-१५ मे - सागर संभाग |
(६)दिनांक- ०७-४-१५ से ०८-४-१५ मे - उज्जेन संभाग |
(७)दिनांक-०९-४-१५ से १०-४-१५ मे- नर्मदापुरम संभाग |
८)दिनांक- ११-४-१५ से १२-४-१५ मे - रीवा संभाग |
(९)दिनांक- १३-४-१५ से १४-४-१५ मे - चंबल संभाग |
(१९)दिनांक-१५-४-१५ से १६-४-१५ मे - शहडोल संभाग |

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !