मिडल क्लास को मदद से इंकार: मोदी के मंत्री

नई दिल्ली। भारत के महानायक नरेन्द्र मोदी के मंत्री अरुण जेटली का कहना है कि हम मिडल क्लास के लिए कुछ नहीं कर सकते, उसे अपने ख्याल खुद रखना होगा। हमें 5 साल में अपनी अर्थव्यवस्था ठीक करनी है।

जेटली ने कहा कि हमसे अक्सर पूछा जाता है कि गरीब के पक्ष में हैं या उद्योगपतियों के, तो हम दोनों के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा, 'उद्योग से कमाऊंगा तभी तो गरीबों के लिए सोशल वेलफेयर स्कीम्स चला पाऊंगा।'

वित्त मंत्री ने कहा कि हमने अपने भाषण में सबका ख्याल रखा है। हालांकि, मिडल क्लास की उम्मीदों को धराशायी करते हुए इनकम टैक्स स्लैब में उन्होंने कोई बदलाव नहीं किया। इसके अलावा सर्विस टैक्स बढ़ाया गया है जिसका बोझ सबसे ज्यादा मिडल क्लास पर ही पड़ेगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !