मोदी की मौजूदगी में मुफ्ती ने की आतंकियों की प्रशंसा

अंकुर सेठी/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने सत्ता संभालते ही पाकिस्तान, हुर्रियत और आतंकियों की प्रशंसा शुरू कर दी। यह उन्होने उस समय किया जबकि मोदी भी कश्मीर में मौजूद थे। इधर मोदी ने मुफ्ती को बधाई दी है।

मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने पाकिस्तान, हुर्रियत और आतंकियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन तीनों ने चुनाव के लिए प्रदेश में बेहतर माहौल बनाया। उधर,पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के शपथ ग्रहण में शामिल होने जम्मू गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि प्रदेश में इस गठबंधन सरकार का बनना यहां के लोगों की आकांक्षाओं के पूरा होने का ऐतिहासिक अवसर है। मोदी ने कहा कि यह सरकार जम्मू कश्मीर को प्रगति की नई ऊंचाई पर ले जाएगी।

मोदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद संभालने पर मुफ्ती मोहम्मद सईद और उनकी टीम को बधाई दी। सईद ने कहा कि उनकी सरकार पश्चिमी पाकिस्तान से आए शरणार्थियों के पुनर्वास के लिए उचित उपाय करेगी। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !