छात्रावास में जहरीला खाना: 6 छात्राएं गंभीर

राजेश शुक्ला/अनूपपुर। सकरा के कन्या छात्रावास में जहरीला खाना खाने से छात्राओं की तबीयत खराब हो गई। इनमें से 6 की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रिफर किया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि छात्राओं की तबीयत जहरीला खाना खाने से बिगड़ी है और यह जानलेवा भी हो सकता था।

जानकारी के मुताबिक गत दिवस दोपहर दाल, चावल व सब्जी खाकर यहां की छात्राये बैठी थी और दोपहर बाद से यहां की 6 छात्रा की तबियत धीरे-धीरे बिगडनी शुरू हुई थी। जब हालत मे इनके सुधार नही हो रहा था और हालत गंभीर होती चली गई तो इन पीडित छात्राओ को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया जहां इनका उपचार शुरू कर दिया गया है।

इधर जनचर्चा है कि छात्राओ केा दिया गया खाना गुणवत्तायुक्त नही था और बासी एवं सड़ा हुआ था जिस कारण उनकी हालत बिगडी है। इस छात्रावास के प्रभारी इस मामले में कुछ भी कह पाने के स्थिति मे नही है। जब इन छात्राओं की हालत बिगडी थी तो उन्हे सबसे पहले प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र सकरा मे प्राथमिक उपचार कराया गया था। उसके बाद हालत मे सुधार नही होने के कारण इन्हे जिला अस्पताल अनूपपुर रिफर कर दिया गया था।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !