जीवाजी यूनिवर्सिटी: 19 साल का रिकार्ड गायब

ग्वालियर। जीवाजी यूनिवर्सिटी के दूरस्थ विभाग में सामान की खरीद फरोख्त का 19 साल का रिकार्ड रखने वाला मुख्य रजिस्टर गायब हो गया है, करीब तीन दिन से अंदर ही अंदर ढूढंने की कवायद चल रही मामला बाहर न आए इसलिए थाने मे एफआईआर नहीं कराई गई है।

करीब तीन साल से कार्य परिषद की बैठक में खरीद का मामला उठा है कुलपति से हिसाब सदस्यों ने मांगा है। गुम हुए रजिस्टर में करीब 4.5 करोड के हेरफेर का काला चिटठा है। इसमें कई बिल संबधित फर्माे से बिना सामग्राी खरीदे जारी करवा लिए है। साल 2010-11 में आरटीआई के माध्यम से खरीददारी की जानकारी मांगी गई थी जो विभाग ने नहीं दी। बताया जाता है कि कुछ अधिकारियों ने रिकार्ड जानबूझकर गायब कराया है जानकारों का कहना है कि पिछले सालों की खरीद और वाउचर एंव कैसबुक से टे्रस हो सकते है फिलहाल गुम हुए रिकार्ड को लेकर हलचल मची हुई हैै।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !