MIC की पहली बैठक में कोलार जलसंकट का समाधान

भोपाल। महापौर आलोक शर्मा की अध्यक्षता में नवगठित महापौर परिषद की पहली बैठक शनिवार को आईएसबीटी में बने नए परिषद हाल ऑफिस में हुई है। एमआईसी ने इसमें जनसुविधा एवं शहर विकास से संबंधित प्रस्ताव पारित किए। कोलार में पानी की दिक्कत को दूर करने के लिए एमआईसी ने 52.10 करोड़ रुपए की योजना के टेंडर को मंजूर किया। अब संबंधित कंपनी को वर्क आर्डर देकर काम शुरू किया जाएगा।

एमआईसी ने नगरीय विकास एवं पर्यावरण संचालनालय की राशि 87 लाख रुपए से तीन फागिंग मशीन खरीदने को भी मंजूरी दी। निगम के प्रभारी सहायक स्वास्थ अधिकारी मुमताज रसूल को सहायक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया। यादगार शाहजहानी पार्क में थोक गन्ना व्यापारियों को स्थाई रूप से गन्ना विक्रय हेतु स्थान उपलब्ध करने के लिए राजस्व विभाग के तहत दो सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी इस प्रस्ताव का परीक्षण कर अपनी अनुशंसा देगी। कमेटी में महापौर परिषद में जनकार्य एवं उद्यान विभाग के प्रभारी सदस्य कृष्ण मोहन सोनी तथा राजस्व विभाग के प्रभारी सदस्य शंकर मकोरिया कमेटी के सदस्य होंगे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !