वेतनभोगियों की बैंड बज गई | घर मंहगा, चिड़ियाघर सस्ता

उपदेश अवस्थी/भोपाल। बड़ी उम्मीदें थीं कि​ कम से कम पहले बजट में नरेन्द्र मोदी भारत के हर वर्ग का ध्यान रखेंगे परंतु यहां तो उल्टा हो गया। वेतनभोगियों की तो बैंड बज गई। निर्धन नागरिकों को लाभ होगा, करोड़पतियों को बड़ा बड़ा लाभ होगा लेकिन वेतनभोगी कर्मचारी वो चाहे प्राइवेट हों या सरकारी, की जेब किस्तों में कटती रहेगी। भारत का मध्यमवर्ग मोदी को लोकप्रियता दिलाने वाली योजनाओं के लिए हर माह अतिरिक्त भुगतान करता रहेगा।

इस बजट से सबसे बड़ी निराशा यह हुई है कि इनकम टैक्स स्लैब में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है, जबकि यह बहुत जरूरी था। कम से कम 3 लाख रुपए तक की आय को करमुक्त रखा ही जाना चाहिए था। राहत तो नहीं दी उल्टे टैक्स चोरी करने पर 10 साल तक की जेल की धमकी जरूर सुना दी गई।

  • कालाधन के मामले में केवल इतना कहा कि 'लाया जाएगा' कब तक यह कुछ पता नहीं।
  • सर्विस टैक्स बढ़ाकर हर चीज मंहगी करने का प्रबंध कर दिया गया है।
  • जितने भी लाभ बताए जा रहे हैं मध्यमवर्ग के लिए उसमें कुछ भी नहीं है।
  • केंद्रीय कर्मचारियों को अगले साल से 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों का लाभ मिलेगा।
  • इस तरह वेतनभोगी कर्मचारियों एवं मध्यमवर्ग से डायरेक्ट टैक्स के तौर पर 14.49 लाख करोड़ रुपये की उगाही की जाएगी।


ये हुआ मंहगा

1. रेस्‍टोरेंट में खाना (अब वीकेंड भी नहीं मना पाओगे)
2. कम्‍प्‍यूटर, लैपटॉप (बच्चों को दिलाने में डर जाओगे)
3. मोबाइल फोन (आम आदमी हो तो आम फोन चलाओ)
4. दवाइएं (छाती पीट लो, अभी कौन सी कम थी)
5. घर लेना महंगा हुआ (अपना घर बूते के बाहर हुआ)
6. पान मसाला, गुटखा और सिगरेट (छोड़ सकते नहीं, खरीदने लायक बचोगे नहीं)
7. केबल टीवी और WiFi (मध्यम वर्ग को दुनिया से दूर करने का षडयंत्र)
8. हवाई यात्रा (पहला ठीक फैसला)
9. ब्‍यूटी पार्लर (श्रीमतीजी की सुंदरता पर ग्रहण)
10. इंश्‍योरेंस पॉलिसी (क्योंकि बीमा आम आदमी के लिए नहीं होता)
11. फोन और मोबाइल के बिल (ताकि सरकार का विरोध ना कर पाओ)
12. ट्रैवलिंग (छुट्टियां भी नहीं मना पाओगे)
13. ड्राईक्‍लीनिंग (सहन करने योग्य)
14. जिम (सहन करने योग्य)
15. होटल में ठहरना (मंहगी हो गई छुट्टियों की सैर)

ये हुआ सस्ता

1. एक हजार रुपये से ज्‍यादा के चमड़े के जूते (अमीरों के लिए)
2. हाइब्रिड और बिजली से चलने वाली गाडियां (अमीरों के लिए)
3. LED और LCD टीवी (अमीरों के लिए)
4. अगरबत्‍ती (खूब जलाओ, अब तो भगवान का ही सहारा है)
5. चिड़िया घर में घूमना (घर रहना मुश्किल तो यहां आ जाएं)
6. डिजिटल स्टिल कैमरा सस्ता हुआ है (अमीरों के काम की चीज)
7. एंबुलेंस सर्विस सस्ती हुई (इलाज मंहगा तो क्या, अस्पताल तक जाना सस्ता)
8. निर्यात के लिए सामान की ढुलाई सस्ती (अमीरों के लिए)
9. कृत्रिम हृदय सस्ता (दिल टूट गया हो तो नकली लगवा लो)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !