ननि चुनाव: पढ़िए कहां कितने वोट पड़े

भोपाल। नगरीय निकाय निर्वाचन में आज 9 नगरीय निकाय में शाम 6 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 61.26 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें पुरूषों का 63.92, महिलाओं का 58.29 और अन्य का 1.82 प्रतिशत मतदान था। नगरपालिका परिषद हरदा में कुल 59.7 प्रतिशत मतदान हुआ। इनमें पुरूषों का 54.45 और महिलाओं का 44.61 प्रतिशत मतदान था। नगर परिषद् छनेरा में कुल 57.36 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें पुरूषें का 60.8, महिलाओं का 53.83 और अन्य का 25 प्रतिशत मतदान था।

नगरपालिक निगम में सर्वाधिक मतदान छिन्दवाड़ा में 82.70 प्रतिशत और सबसे कम भोपाल में 56.70 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी तरह नगर परिषद् में राजगढ़ जिले की छापीहेड़ा में सर्वाधिक 91.39 प्रतिशत और होशंगाबाद जिले की नगर परिषद् वनखेड़ी में सबसे कम 82.83 प्रतिशत मतदान हुआ। मतगणना 4 जनवरी को सुबह 9 बजे होगी। विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट www.mplocalelection.gov.in में उपलब्ध है।

नगरपालिक निगम भोपाल के वार्ड 47 में निर्दलीय पार्षद पद के प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह मतपत्र में गलत छप जाने के कारण मतदान निरस्त कर दिया गया है। यहाँ 2 फरवरी को पुनर्मतदान करवाया जायेगा।  मतदान के दौरान 81 ईव्हीएम तकनीकी खराबी के कारण बदली गईं। नगर निगम भोपाल में 26, जबलपुर में 102, इंदौर में 85 और छिन्दवाड़ा में 9 आदर्श मतदान केन्द्र बनाये गये थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !