भाजपा ने दिल्ली चुनाव में झोंकी ताकत, 90 सांसद, 6 मंत्रियों की ड्यूटी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी के लिए दिल्ली अब प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गई है। किरण बेदी को सीएम उम्मीदवार बनाने के बाद अब चुनाव अभियान की पूरी कमान वित्तमंत्री अरुण जेटली के हाथ सौंप दी गई है। यही नहीं पार्टी के 90 सांसदों के अलावा आधा दर्जन मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं को इलाकेवार जिम्मेदारी बांटी गई है। बीजेपी इस बार दिल्ली में हर हाल में सरकार बनाना चाहती है।

दिल्ली फतह करने में बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। किरण बेदी को पार्टी का सीएम उम्मीदवार घोषित करने के बाद, अब नेताओं की पूरी फौज ही दिल्ली के दंगल में कूद गई है। इसकी कमान सरकार में नंबर दो वित्तमंत्री अरुण जेटली को सौंपी गई है। अरुण जेटली दिल्ली दफ्तर में बैठ कर चुनाव का समूचा मैनेजमेंट संभालेंगे। इसमें प्रचार से लेकर जनसभाओं तक की तैयारी शामिल है।

इसके अलावा पूरी दिल्ली को पार्टी के दिग्गज नेताओं और मंत्रियों के बीच बांट दिया गया है। मसलन लघु उद्योग मंत्री कलराज मिश्रा, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, खाद और रसायन मंत्री अनंत कुमार, कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण और राजीव प्रताप रूड़ी जैसे चेहरे अलग-अलग इलाकों की जिम्मेदारियां संभालेंगे।

जानकारों की मानें तो पार्टी दिल्ली में अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। जब देश भर में मोदी का डंका बज रहा हो तो नाक के नीचे ही किसी दूसरी पार्टी की सरकार इज्जत पर बट्टा लगा सकती है। यही सोच कर पार्टी ने दिल्ली में किरण बेदी को अपना सीएम उम्मीदवार भी बनाया है। लेकिन अब विरोधी पार्टियां बीजेपी के इस रणनीति पर भी सवाल उठा रही हैं।

बीजेपी के स्टार प्रचारक भी दिल्ली के दंगल में उतर गए हैं। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में 4 रैलियां करेंगे। इसके अलावा सुषमा स्वराज, स्मृति इरानी, अभिनेता से सांसद बने परेश रावल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और सतपाल महाराज शामिल हैं। दिल्ली चुनाव में अब बमुश्किल दस दिन बचे हैं इसलिए बीजेपी ने पूरा दम लगा दिया है।

मुद्दा में इस पर हुई चर्चा में हिस्सा लिया कांग्रेस नेता अंजलि राय, बीजेपी के संबित पात्रा, वकील और सामाजिक कार्यकर्ता अशोक अग्रवाल और वरिष्ठ पत्रकार विनोद अग्निहोत्री ने। कांग्रेस नेता ने इसे बीजेपी का डर करार दिया। अंजलि राय ने कहा कि बीजेपी ने पूरी सरकार को चुनाव में उतारकर साबित कर दिया है कि उसे हार का डर सता रहा है।

वहीं संबित पात्रा ने बचाव करते हुए कहा कि ये पार्टी की रणनीति है। अगर पार्टी के पास चुनाव प्रचार के लिए चेहरे हैं तो वो इसका इस्तेमाल क्यों ना करे। पात्रा ने कांग्रेस के इस आरोप को भी खारिज कर दिया कि किरण बेदी को पार्टी वर्कर्स का पर्याप्त समर्थन नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी तरह एकजुट है और दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !