3 अधिकारियों से होगी 32 लाख की वसूली

सतना। कलेक्टर संतोष मिश्र ने जनपद पंचायत मझगवां की ग्राम पंचायत झरी नकैला में रोजगार गारंटी योजना में हुये भ्रष्टाचार की शिकायत की जाॅच के पश्चात दोषी पाये गये तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद मझगवां अवधेश सिंह, तत्कालीन उपयंत्री जयपाल केरकेट्टा, सहायक लेखा अधिकारी चन्द्रिका प्रसाद द्विवेदी और तत्कालीन सरपंच रामयश शर्मा से शासकीय राशि के दुरूपयोग और हानि की राशि 32 लाख 27 हजार 287 रूपये सामान भाग से वसूली करने के निर्देश दिये गये है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूफिया फारूखी ने तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद मझगवां अवेधश सिंह, सहायक लेखा अधिकारी चन्द्रिका द्विवेदी, तत्कालीन उपयंत्री जयपाल केरकेट्टा को आदेश जारी कर प्रत्येक को 8 लाख 6 हजार 822 रूपये की राशि चेक या डी0डी0 के माध्यम से जिला पंचायत कार्यालय में जमा कराने के आदेश दिये है।

उल्लेखनीय है कि लोकायुक्त के जाॅच प्रकरण में ग्राम पंचायत झरी नकैला में रोजगार गारंटी योजना के अंर्तगत लाखो रूपये के भ्रष्टाचार की शिकायत कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा की अध्यक्षता में गठित चार सदस्यीय समिति द्वारा कराई गई थी। जिसके प्रतिवेदन के अनुसार 32 लाख 27 हजार 287 रूपये की वित्तीय अनियमितता कर शासन को हानि पहुॅचाने संयुक्त रूप से चार ब्यक्तियो को लिप्त पाया गया। जिसमें पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम की धारा 89 के अधीन शासकीय राशि को बराबर-बराबर ब्यक्तिगत वसूली मे सहभागी बनाते हुये प्रत्येक ब्यक्ति से 8 लाख 6 हजार 822 रूपये की वसूली की जायेगी।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !