क्या शिक्षा मंत्री महोदय इन सवालों का जवाब देंगे

भोपाल। अध्यापक व्यायाम शिक्षक संघ मध्यप्रदेश ने शिक्षामंत्री से कुछ सवाल किए हैं। वो चाहते हैं कि मंत्रीमहोदय इन विषयों पर भी अपने जवाब प्रस्तुत करें। हम बिना कांटछांट के सीधे वो ईमेल प्रकाशित कर रहे हैं जो उन्होंने भोपाल समाचार को भेजा, आप भी पढ़िए :-

पत्रकार महोदय,
शिक्षा मंत्री के रिपोर्ट कार्ड मेँ सहायक अध्यापक व्यायाम शिक्षक पी.टी.आई. समस्याओं एवम विसंगतियो पर मंत्री जी का ध्यान आकर्षण करने की कृपा करेँगे जो इस प्रकार है -
1). प्रदेश के हाईस्कूल /हायर सेकेंडरी स्कूल एवम खेल परिसरो मेँ 2014 से व्यायाम शिक्षक की भर्ती वर्ग 3 मेँ की जा रही हे जो की गलत है l जबकि इसके पूर्व वर्ग -2 अध्यापक पद मेँ भर्तियाँ हुई हैं।

2 ).प्रदेश के विद्यालयोँ मेँ तीन प्रकार के व्यायाम शिक्षक पी.टी.आई. काम कर रहे हैे
-A) वर्ग -3. (B) वर्ग 2 (C) नियमित।

3). खेल प्रशिक्षक का काम अलग -अलग वर्ग से एक जैसा हि लिया जा रहा हैे जोकि "समान कार्य , समान पद, समान वेतन का उल्लंघन है।

4). सन 2014 के पदस्थ वर्ग 3 पी.टी.आई .की भर्ती अध्यापक संवर्ग नीति के तहत हुई हे परंतु 07 वर्ष पुर्ण हो जाने के बाद भी सहायक अध्यापक से अध्यापक पद पर नही हो रही है।

5 .हाई स्कूल /हायर सेकेंडरी स्कूल मे वर्ग -3 सहायक अध्यापक P.T.I. की नियुक्ति करना एवँ पदोन्नति से वंचित रखना क्या ऐसा न्याय - संगत है ?

नवजीत सिंह परिहार
प्रदेश अध्यक्ष 9009372637
अध्यापक व्यायाम शिक्षक संघ मध्य- प्रदेश

दिलीप शर्मा
प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष
अध्यापक व्यायाम शिक्षक संघ मध्य- प्रदेश

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !