पहलवानी करता था 4.5 दिए और बन गया डाॅक्टर

ग्वालियर। डाॅक्टर बनने के लिये कई साल पढ़ने की जरूरत पड़ती है, लेकिन हमारे मध्यप्रदेश में पहलवानी करते-करते भी कुछ लाख रूपये देकर बिना पढ़े डाॅक्टर बना जा सकता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें गांव में पहलवानी करते-करते पीएमटी की तैयारी कर रहे छात्र जितेन्द्र सिंह उर्फ पहलवान को पीएमटी रैकिट ने महज 4.5 लाख रूपये में मेडीकल काॅलेज में एडमिषन दिला दिया। एसआईटी प्रभारी बीरेन्द्र जैन ने बताया कि 2008 बैच का छात्र जितेन्द्र सिंह गांव में पहलवानी करता था, दलाल के माध्यम से पैसे देकर वह डाॅक्टर बन गया।

डीएसपी महीपाल को सुप्रीमकोर्ट से राहत गिरफ्तारी पर रोक
ग्वालियर। पीएमटी फर्जीवाड़े के आरोपी डीएसपी महीपाल सिंह यादव को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल राहत मिल गई है, कोर्ट ने सुनवाई के बाद नोटिस जारी कर मध्यप्रदेश शासन से जबाव तलब किया है तब तक डीएसपी महीपाल सिंह यादव की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। उल्लेखनीय है कि डीएसपी यादव पर अपनी बेटी मौनिका यादव का पीएमटी में फर्जी तरीके से पास कराने का आरोप है।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !