UPSC: एमपी केडर की आईएएस अलका सिरोही के साथ अन्याय

भोपाल। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में चेयरमैन की नियुक्ति को लेकर बरसों पुरानी परंपरा टूट गई है। आयोग में वरिष्ठ सदस्य होने के बावजूद मध्यप्रदेश कैडर की आईएएस अलका सिरोही को चेयरपर्सन नहीं बनाया गया। अब तक वरिष्ठ सदस्य को ही यूपीएससी की कमान सौंपी जाती रही है। केंद्र सरकार ने इस परंपरा को तोड़ते हुए झारखंड कैडर के रिटायर्ड आईएएस दीपक गुप्ता को चेयरमैन बनाया है। यूपीएससी चेयरपर्सन रजनी राजदान का कार्यकाल शनिवार को समाप्त हो गया।

दीपक कभी यूपीएससी सदस्य नहीं रहे हैं। वैसे किसी गैर-सदस्य व्यक्ति को चेयरमैन नहीं बनाए जाने का कोई नियम नहीं है, लेकिन यूपीएससी के अस्तित्व में आने के बाद से वरिष्ठ सदस्य को ही यूपीएससी का चेयरमैन बनाया जाता था। वर्तमान में मध्यप्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी अलका सिरोही आयोग की सबसे वरिष्ठ सदस्य हैं। इसीलिए उन्हें प्रमुख दावेदार माना जा रहा था। दीपक गुप्ता केंद्र सरकार के पूर्व गृह सचिव मधुकर गुप्ता के छोटे भाई हैं। उन्होंने पदभार संभाल लिया है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !