बालाघाट में पकड़ा गया अंतर्राज्यीय कार चोर गिरोह

आंनद ताम्रकार/बालाघाट। जिले की वारासिवनी पुलिस को अंतर्राज्यीय कार चोरो का गिरोह पकडने में बडी सफलता प्राप्त की है। इस बारदात के सिलसिले मे पुलिस ने पांच लोगो अपनी गिरफत मे लिया है तथा चोरी की गई कार बरामद कर ली है।


पुलिस अघिक्षक श्री गौरव तिवारी ने वारासिवनी मे आयोजिल पत्रकार वार्ता मे बताया कि महेंद्रा फायनेंस कम्पनी का तीन दिवसीय केम्प लगाया था जिसे कंम्पनी ने अपनी कारो का डेमो किया था। डेमो के लिये रखी गयी इन्जाय कार की नकली चाबी बनाकर कार चुराली गई थी। पुलिस दीपेश हनवत ब्रांच मैनेजर सनसाईन मोटर्स बालाघाट की शिकायत के आधार पर अपराध कर विवेचना की मुखबिरो से ली गई जानकारी मे पता चला की चोरी गई इन्जाय कार न्यु शेरे पंजाब ढाबा चारगांव  जिला भंडारा महाराष्ट मे खडी है।

पुलिस ने ढाबा मालिक रत्नपाल गाउतुरे 31 वर्ष निवासी गा्रम सांवगी थाना डुग्गाीपार जिला गाोंदीया से पुछताछ मे पता चला की उसके रिश्तेदार अनिल पिता श्यामलाल पटले पवांर गोंदींया तथा संदीप पटले और अशोक भोयर उसके पास गाडी लेकर आये थे तथा वेचने के लिये उसके पास छोडकर चले गये अनिल पटले से पुछताछ मे पुलिस को पता चला कि सोनु दुबे संदीप पटले के साथ चाबी के माघ्यम से कार चोरी कर गांेदीया भिजवाया  बरामद वाहन पर फर्जी नम्बर सी जी 04 के 303 लिखवा लिया गया था गाडीै की कीमत सात लाख रूपये बतायी गई है पुलिस ने धारा 369 के तहत अपराध कायम कर लिया है। कार चोरो को पकडने पुलिस अघिक्षक श्री गौरव तिवारी ने उक्त अच्छे कार्य करने लिये पुलिस दल को 5000 रूपये के ईनाम दिये जाने की घोषणा की है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !